scriptAccident After Birthday Party, Three Families Son Died | हादसे ने छीन लीं तीन घरों की खुशियां, एक साथ जली चिताएं | Patrika News

हादसे ने छीन लीं तीन घरों की खुशियां, एक साथ जली चिताएं

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 08, 2022 04:05:27 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

जितेन्द्र मक्कड़ (20) का रविवार को जन्मदिन था। शाम को वह अपने बड़े भाई अंकुश (24) और तीन दोस्तों रोहित (19), साहिल जुनेजा (21) और वसीम अकरम (25) को होटल में बर्थडे पार्टी के लिए ले गया। पांचों ने वहां खाना खाया और केक काटा। लौटते समय इनकी कार अनूपगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन से टकरा के बाद पुलिया से टकरा गई। हादसे में जितेन्द्र, अंकुश व साहिल की मौके पर ही मौत हो गई।

photo_6291916047288218246_y.jpg

अनूपगढ़(श्रीगंगानगर)। जितेन्द्र मक्कड़ (20) का रविवार को जन्मदिन था। शाम को वह अपने बड़े भाई अंकुश (24) और तीन दोस्तों रोहित (19), साहिल जुनेजा (21) और वसीम अकरम (25) को होटल में बर्थडे पार्टी के लिए ले गया। पांचों ने वहां खाना खाया और केक काटा। लौटते समय इनकी कार अनूपगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन से टकरा के बाद पुलिया से टकरा गई। हादसे में जितेन्द्र, अंकुश व साहिल की मौके पर ही मौत हो गई।

रोहित व वसीम अकरम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया, लेकिन रोहित की रास्ते में ही मौत हो गई। वसीम का श्रीगंगानगर अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद किसी राहगीर ने कार में मिले मोबाइल पर कॉल करके परिजन को खबर की। चारों मृतक अनूपगढ़ के हैं। पुलिस के अनुसार मृतक जितेन्द्र व अंकुश के मामा अनूपगढ़ निवासी नरेश अरोड़ा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हादसा रविवार देर रात हुआ।

यह भी पढ़ें

जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू से रेप की कोशिश, दो महीने की बच्ची को जमीन पर पटका



कार पर रखकर केक काटा, तो दोस्तों ने कहा- पार्टी देनी पड़ेगी
रविवार शाम को ही जितेन्द्र के दोस्त की उसकी दुकान पर पहुंच गए। जितेन्द्र ने अपनी दुकान के बाहर कार पर रखकर केक काटा। दोस्तों के साथ डांस किया। केक खाने के बाद दोस्तों ने जितेन्द्र से कहा कि इससे काम नहीं चलेगा, पार्टी देनी पड़ेगी। इसके बाद वह दोस्तों की फरमाइश पर अपने भाई व दोस्तों को होटल में खाना खिलाने ले गया था। इधर, कल्याण भूमि में चार चिताओं को देखकर अंतिम संस्कार में शामिल हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।

खिड़कियों को काट कर निकाले शव
जिस कार में युवक सवार थे वह कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के खिडकियों को काट कर शवों को बाहर निकाला गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.