श्रीगंगानगर.
जॉर्डन हत्याकांड में पुलिस की ओर से पंजाब से गिरफ्तार किए लॉरेंस गैंग के तीन आरोपितों को शिनाख्त परेड के बाद सोमवार को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं इनको शरण देने वाले हनुमानगढ़ जिले के एक आरोपी को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
जॉर्डन हत्याकांड : पूछताछ के लिए पुलिस ला सकती है तीन आरोपी
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड में शुक्रवार को पंजाब से गांव दुतारावाली बहाववाला फाजिल्का पंजाब निवासी हरदीप उर्फ संधू उर्फ भागू उर्फ लाहौरिया उर्फ हनी पुत्र बलवीर सिंह, अटरेना कुण्डली सोनीपत हरियाणा निवासी आकाश चौहान पुत्र दुष्यंत चौहान, गांव सतियावाला कुलगडी फिरोजपुर पंजाब निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की टहला पुत्र टहल सिंह को गिरफ्तार किया था।
नई इंटरसेप्टर दो किलोमीटर की दूरी से नाप लेगी गाड़ी की रफ्तार
जबकि गांव भुकरका नोहर हनुमानगढ़ निवासी धोलू पुत्र ओमप्रकाश इनको शरण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हत्या के आरोपियों को शिनाख्त परेड के लिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था तथा शरण देने के आरोपी धोलू पत्र ओमप्रकाश को रिमांड पर लिया गया था। सोमवार को पुलिस ने धोलू को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जबकि पुलिस ने शिनाख्त परेड के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज गए हत्या के तीन आरोपितयों को सोमवार को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।