scriptबीएसएफ व एनसीबी की कार्रवाई, 43800 नशे की गोलियां ले जाते एक गिरफ्तार | Action by BSF and NCB, one arrested carrying 43800 drug pills | Patrika News

बीएसएफ व एनसीबी की कार्रवाई, 43800 नशे की गोलियां ले जाते एक गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 18, 2021 11:20:55 pm

Submitted by:

Raj Singh

एक मोबाइल व 2930 रुपए भी जब्त

,

बीएसएफ व एनसीबी की कार्रवाई, 43800 नशे की गोलियां ले जाते एक गिरफ्तार,बीएसएफ व एनसीबी की कार्रवाई, 43800 नशे की गोलियां ले जाते एक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर/जोधपुर. नारकोक्टिस कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त कार्रवाई कर जिले में हाइवे 911 पर रायसिंहनगर- अनूपगढ़ रोड पर गांव 17 एसजेएम के पास 43800 नशीली गोलियां जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे एक मोबाइल व 2930 रुपए भी जब्त किए गए हैं।
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की सामान्य शाखा श्रीगंगानगर को गुप्त जानकारी मिली कि इलाके में नशे की तस्करी हो रही है। इस पर सीमा सुरक्षा बल के उप कमाण्डेंट (सामान्य) श्रीगंगानगर के नेतृत्व में बल के जवानों व एनसीबी के कॉर्मिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 911 पर रायसिंहनगर- अनूपगढ़ रोड पर गांव 17 एसजेएम के पास नाकाबंदी की गई। नाके पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव के तिरोहे पर खड़ा देखा, जिसके पास बैग था। जिसके बैग में 43800 नशे की गोलियां बरामद हुई। जिसको राउंडअप कर लिया गया। टीम ने 281 हैड 213 एमएलडीबी घडसाना निवासी वेदप्रकाश पुत्र राम कुमार से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक मोबाइल व 2930 रुपए जब्त किए गए। एनसीबी के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।
गुडग़ांव से अनूपगढ़ लाई गई थी नशीली गोलियां
– एनसीबी का कहना है कि जब्त नशीली गोलियों की खेप हरियाणा में गुडग़ांव से श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ लाई गई थी। गोलियों की सप्लाई पहुंचाने वाले के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो