scriptवाकपीठ संगोष्ठी में अनुपस्थित रहे तो होगी कार्रवाई | Action will be done if you are absent in the speech symposium | Patrika News

वाकपीठ संगोष्ठी में अनुपस्थित रहे तो होगी कार्रवाई

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 04, 2019 02:22:02 am

Submitted by:

Ajay bhahdur

ब्लॉक स्तर पर पहली बार, तैयारियों में जुटे शिक्षाधिकारी, सात व आठ अगस्त को होगा आयोजन
 

meeting]

वाकपीठ संगोष्ठी में अनुपस्थित रहे तो होगी कार्रवाई

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). ब्लॉक स्तर पर पहली बार हो रही वाकपीठ् संगोष्ठी के लिए शनिवार को सीबीइओ कार्यालय में बैठक हुई। इसमें शिक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन कर विभिन्न कार्मिकों को उनके दायित्व सौंपे।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि सात व आठ अगस्त को होने वाली वाकपीठ संगोष्ठी के लिए तैयारी जारी है। एसबीइओ ने बताया कि अरोड़वंश धर्मशाला में प्रस्तावित कार्यक्रम में समस्त सरकारी व प्राइवेट स्कूलों (प्राथमिक, मिडिल, सैकंडरी व सीनियर सेकंडरी) के संस्था प्रधान शामिल होंगे। अनुपस्थित रहे संस्था प्रधान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। आरपी परमवीरसिंह बराड़ ने बताया कि आयोजन के लिए गठित कमेटी में राबाउमाविद्यालय की प्रधानाचार्य शक्ति कटारिया को अध्यक्ष, पीइइओ महेन्द्रपाल चौधरी को सचिव, पीइइओ पलविंद्र सिंह को सहसचिव, पीइइओ अमित बतरा कोषाध्यक्ष तथा राजू आनंद को प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा प्रियंका यादव, किरण गहलोत, ममता रानी, पवन कटारिया, सुनील गर्ग, दिनेश डोडा, सुखदेव सिंह आदि को सदस्य बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो