scriptलंबे समय बाद एससी कोटे से बनेगा जिला प्रमुख | After a long time, the district head will be made from the SC quota | Patrika News

लंबे समय बाद एससी कोटे से बनेगा जिला प्रमुख

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 25, 2021 01:57:47 pm

Submitted by:

surender ojha

After a long time, the district head will be made from the SC quota- श्रीगंगानगर जिला प्रमुख की दौड़ में कई दावेदार, जयपुर से होने लगी दौड़

लंबे समय बाद एससी कोटे से बनेगा जिला प्रमुख

लंबे समय बाद एससी कोटे से बनेगा जिला प्रमुख

श्रीगंगानगर. कोरोनाकाल के दो साल का वनवास खत्म होते ही चुनाव आयोग ने दिसम्बर में चुनाव कराने पर मुहर लगाते हुए चुनावी टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिला प्रमुख का पद इस बार अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इस प्रमुखी की दौड़ में कांग्रेस और भाजपाईयों ने अपने अपने चेहतों को टिकट दिलाने का प्रयास शुरू कर दिए है।
वहीं विधानसभा और लोकसभा सीट चुनाव से हारे कई प्रत्याशी अब खुद के लिए जिला प्रमुख बनने की दौड़ में शामिल हो गए है। वहीं कई पूवज़् विधायकों और पूवज़् सांसदों ने भी अपने परिवारिक सदस्यों को इस कुसीज़् पर बिठाने के लिए समीकरण बनाए है। जिला प्रमुख का चुनाव अधिक रोचक होने की उम्मीद है। इधर, भाजपा और कांग्रेस ने भी अपने अपने समीकरण शुरू कर दिए है।
इस बीच, जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार करीब दो साल बाद जिले की जिला परिषद के 31 और नौ पंचायत समितियों के 169 सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में चुनाव इस बार ईवीएम से होंगे। मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा। जिला निवाज़्चन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में जिला परिषद के 8 और पंचायत समितियों के 47 सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण में जिला परिषद के 12 और पंचायत समितियों के 63 सदस्यों के लिए पोलिंग होगी। इसी तरह तीसरे चरण में जिला परिषद के 11 और पंचायत समितियों के 59 सदस्यों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।
पहला चरण:12 दिसम्बर को अनूपगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर क्षेत्र में जिला परिषद के जोन नम्बर 5,6,7,8,9,14,15 व 16 कुल 8 सदस्यों के लिए मतदान होगा। इसके साथ साथ पंचायत समिति अनूपगढ़ के 15, घड़साना के 17 व श्रीविजयनगर के 15 कुल 47 सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक।
दूसरा चरण: 15 दिसम्बर को श्रीगंगानगर, सादुलशहर और श्रीकरणपुर क्षेत्र में जिला परिषद के जोन नम्बर 1,2,22,23,24,25,26,27,28,29,30 व 31 कुल 12 सदस्येां के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ साथ पंचायत समिति श्रीगंगानगर के 29, सादुलशहर के 19 व श्रीकरणपुर के 15 कुल 63 सदस्यों के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।
तीसरा चरण: 18 दिसम्बर को पदमपुर, रायसिंहनगर और सूरतगढ़ क्षेत्र में जिला परिषद के जोन नम्बर 3,4,10,11,12,13,17,18,19,20 व 21 कुल 11 जोन के लिए मतदान होगा। इसके साथ साथ पंचायत समिति पदमपुर के 15, रायसिंहनगर के 19 व सूरतगढ़ के 23 कुल 59 सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे।
जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण
जोन नम्बर क्षेत्र पंचायत समिति आरक्षण
01 श्रीकरणपुर एससी महिला
02 श्रीकरणपुर एससी
03 रायसिंहनगर ओबीसी
04 रायसिंहनगर एससी
05 अनूपगढ़ एससी महिला
06 अनूपगढ़, घड़साना सामान्य
07 घड़साना सामान्य
08 घड़साना एससी
09 घड़साना, अनूपगढ़ विजयनगर एससी महिला
10 सूरतगढ़ एससी
11 सूरतगढ़ महिला
12 सूरतगढ़ महिला
13 सूरतगढ़ महिला
14 श्रीविजयनगर एससी
15 अनूपगढ़, श्रीविजयनगर एससी
16 अनूपगढ़, श्रीविजयनगर एससी महिला
17 रायसिंहनगर एससी महिला
18 रायसिंहनगर महिला
19 पदमपुर सामान्य
20 पदमपुर सामान्य
21 पदमपुर ओबीसी महिला
22 सादुलशहर, श्रीगंगानगर महिला
23 सादुलशहर सामान्य
24. सादुलशहर महिला
25. सादुलशहर महिला
26. श्रीगंगानगर महिला
27. श्रीगंगानगर सामान्य
28. श्रीगंगानगर सामान्य
29. श्रीगंगानगर एससी महिला
30. श्रीगंगानगर सामान्य
31. श्रीकरणपुर एससी

जिले में पंचायत समिति प्रधानों का गणित
पंचायत समिति सदस्यों की संख्या आरक्षित प्रधान पद
श्रीकरणपुर 15 एससी महिला
अनूपगढ 15 एससी
श्रीविजयनगर 15 एससी
रायसिंहनगर 19 महिला
घड़साना 17 ओबीसी महिला
पदमपुर 15 महिला
श्रीगंगानगर 29 सामान्य
सादुलशहर 19 सामान्य
सूरतगढ़ 23 सामान्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो