आखिर सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा निलंबित
श्री गंगानगरPublished: Jul 25, 2023 12:15:00 am
After all Suratgarh municipality chairman Omprakash Kalwa suspended- कांग्रेस छोड़ भाजपा में आना पड़ा महंगा, डीएलबी ने जारी किए आदेश


आखिर सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा निलंबित
श्रीगंगानगर। आखिरकार सूरतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को निलम्बित कर दिया गया है। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव ह्दयेश कुमार शर्मा की ओर से जारी निलम्बन का आदेश जारी करने से नगर पालिका बोर्ड में खलबली मच गई है। कालवा कांग्रेस के बलबूते पर पालिका अध्यक्ष बने थे लेकिन करीब छह महीने पहले उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ज्वाइनिंग के बाद से ही उन पर निलम्बन की तलवार लटक रही थी। हालांकि जब वे कांग्रेस में थे तब सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां ने विधानसभा सदन में सूरतगढ़ में सीवरेज कार्यो में हो रही अनियमितताएं बरतने का मामला उठाया था। लेकिन भाजपा खेमे में आने के बाद विधायक कासनियां ने इस मामले में कालवा को क्लीन चिट्ट का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।