आखिरकार चौकीदार दूलाराम ने तोड़ा दम, आवारा श्वान के काटने से हुआ था रैबीज रोग
श्री गंगानगरPublished: Oct 21, 2021 12:01:43 am
After all, watchman Dularam broke his breath, rabies disease was caused by the bite of a stray dog- पार्षद नारंग बोले-काश, पहले चेत जाती नगर परिषद तो बच जाता चौकीदार.


आखिरकार चौकीदार दूलाराम ने तोड़ा दम, आवारा श्वान के काटने से हुआ था रैबीज रोग
श्रीगंगानगर. नेपाल से यहां जवाहरनगर सैक्टर तीन में चौकीदारी करने आए नेपाली युवक की आखिर मौत हो गई। उसने बुधवार शाम को सुरजीत सिह कॉलोनी में किराये के घर में अपना दम तोड़ दिया। उसे करीब चार पांच महीने पहले आवारा श्वान ने काट लिया था लेकिन उसका उपचार समय पर नहीं कराया।