कोविड की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अब फिर से मिलेगा विद्यार्थियों को गर्म पोषाहार
-कक्षा एक से आठवीं तक---जिले के 1945 विद्यालयों के एक लाख 50 हजार 790 विद्यार्थियों को मिलेगा गर्म पोषाहार
श्री गंगानगर
Published: March 05, 2022 10:12:51 am
-कक्षा एक से आठवीं तक--कोविड की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अब फिर से मिलेगा विद्यार्थियों को गर्म पोषाहार
-जिले के 1945 विद्यालयों के एक लाख 50 हजार 790 विद्यार्थियों को मिलेगा गर्म पोषाहार
श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अब श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को नौ मार्च से फिर से सरकारी विद्यालयों में गर्म पोषाहार मिलेगा। श्रीगंगानगर जिले के राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के 1945 विद्यालयों के एक लाख 50 हजार 790 विद्यार्थियों को गर्म पोषाहार दिया जाएगा। डीइओ प्रांरभिक शिक्षा ने संबंधित संस्था प्रधान व सीबीइओ को किचन स्टोर,बर्तन एवं जहां विद्यार्थियों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उस स्थान की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। इसके लिए स्कूलों में अभी से व्यापक तैयारियां की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में 14 मार्च 2020 से विद्यालय बंद होने पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के रूप में सूखा राशन, गेहूं व चावल,दाल,तेल,मसाले एवं कॉम्बो पैकेकट वितरित किए जा रहे हैं। वर्तमान में गृह विभाग ने कोविड -19 में लगे प्रतिबंधों में शिथिलता दिए जाने जाने के निर्देशों की अनुपालना में 16 फरवरी 2022 से समस्त विद्यालयों में अध्यापन का कार्य प्रांरभ हो चुका है।
एनएबीएल प्रयोगशाला से हो जांच
---------
स्कूल शिक्षा,भाषा,पुस्तकालय एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने जिला कलक्टर को निर्देशित किया था। इसमें समस्त राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील वितरित किए जाने वाले भोजन की जांच एनएबीएल की प्रयोगशाला में समय-समय पर करवाया जाए तथा वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
दूध के बारे में नहीं है कोई आदेश
कोविड-19 की वजह से 14 मार्च 2020 को स्कूल बंद होने पर पोषाहार के साथ में स्कूलों में दूग्ध योजना भी बंद कर दी गई। अब स्कूलों में गर्म पोषाहार तो शुरू किया जा रहा है लेकिन गर्म दूग्ध के संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं।
फैक्ट फाइल
-पोषाहार बनाया जाएगा विद्यालय- 1945
-कक्षा 1 से 6 वीं तक विद्यार्थी-91,740
-कक्षा 6 से 8 वीं तक विद्यार्थी- 59,324
-कक्षा 1 से 8 वीं तक विद्यार्थी-1,50,790
- जिले में कुक कम हेल्पर-3127
--------
कोविड-19 की वजह से स्कूलों में गर्म पोषाहार बनाना बंद कर दिया था। अब नियमित रूप से स्कूल शुरू होने पर नौ मार्च से गर्म पोषाहार बनाने के लिए सीबीइओ व संस्था प्रधानों को पाबंद किया है।
गिरजेशकांत शर्मा,डीइओ,प्रारंभिक शिक्षा,श्रीगंगानगर।

कोविड की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अब फिर से मिलेगा विद्यार्थियों को गर्म पोषाहार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
