scriptआंधी के बाद आई तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरे खिले | After the storm, the weather became pleasant due to the heavy rain, th | Patrika News

आंधी के बाद आई तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरे खिले

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 15, 2021 11:02:16 pm

Submitted by:

Raj Singh

– इलाके में 9.4 एमएम बारिश दर्ज, तापमान गिरा

आंधी के बाद आई तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरे खिले

आंधी के बाद आई तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरे खिले

श्रीगंगानगर. इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी से मंगलवार सुबह आंधी चलने व इसके बाद करीब एक घंटे हुई तेज व मध्यम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद शीतल हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों के चेहरे खिल गए। मौसम विभाग की ओर से इलाके में 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मंगलवार सुबह इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही थी। इसके चलते लोग पसीना-पसीना हो रहे थे। करीब साढ़े दस बजे धूल भरी आंधी चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं बारह बजे बाद आसमान पर काले और घने बादल छाने लगे। देखते ही देखते तेज हवा के साथ आसमान बादलों से ढक गया और बारिश शुरू हो गई।
पहले तेज बारिश हुई और इसके बाद मध्यम बारिश होती रही। करीब एक घंटे इलाके में बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।

शहर में रविन्द्र पथ, सुखाडिया सर्किल, शिव चौक के समीप, ताराचंद वाटिका के पास, गंगा सिंह चौक के समीप स्थित रेलवे अंडरपास आदि जगह पर पानी भर गया। इसके चलते लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत हुई। शाम तक इलाके में ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह बारिश होती रही।
आंधी आने व तेज हवा के चलते इलाके में कई जगह बिजली गुल हो गई। कई जगह तो एक घंटे तक बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हुई।

उधर ग्रामीण इलाके में गजसिंहपुर, कणपुर, दस सरकारी, रायसिंहनगर, केसरीसिंहपुर, जैतसर, पदमपुर, वीरमाना, सूरतगढ़, अनूपगढ़, रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर में आंधी से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं बारिश से कई जगह पर पानी जमा हो गया।

बारिश फसलों के लिए लाभकारी
-कृषि उपनिदेशक जीआर मटोरिया ने बताया कि यह बारिश फसलों के लिए काफी लाभकारी है। पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी के कारण अब फसलों की पानी व नमी की खासी जरुरत थी, जो इस बारिश ने पूरी कर दी है। खरीफ फसल में जहां पौधे उग आए हैं, वे जलना बंद हो जाएंगे और तेजी से बढ़वार होगी। जहां अधिक बारिश हुई है। उस एरिया में ग्वार व मंग की बिजाई हो सकेगी। इसके अलावा जिन्होंने दो-तीन दिन पहले ही बिजाई की है, वहां अंकुरण में मामूली परेशानी आ सकती है।

20 तक बारिश-आंधी बने रहने की संभावना
– मौसम रडार केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक एमएल रिणवा ने बताया कि प्री मानसून एक्टिव होने का असर से यह बारिश व आंधी चल रही है। अभी इसका असर 20 जून तक बने रहने की संभावना है। इसके चलते आंधी व बारिश हो सकती है।

यहां इतनी हुई बारिश
श्रीगंगानगर- 9.4 एमएम
रायसिंहनगर-20 एमएम
अनूपगढ़- 04 एमएम
श्रीकरणपुर-30 एमएम
सादुलाहर-04 एमएम
विजयनगर-04 एमएम
पदमपुर- 15 एमएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो