श्री गंगानगरPublished: Jan 31, 2023 02:51:36 pm
विकास माथुर
—आठ गायों से शुरू किया गोपालन
—देसी घी, दूध व दूध से निर्मित मिठाइयों का स्टार्टअप
हनुमानगढ़ जिले के जितेंद्र गोदारा व मानविंद्र सिंह देसी गिर गायों का संवर्धन कर रहे हैं। उन्होंने इससे शुद्ध देसी घी, दूध व दूध से निर्मित मिठाइयों का स्टार्टअप शुरू किया है। युवा दिवस पर नई दिल्ली में कृषि मंत्रालय की ओर से युवा जितेंद्र गोदारा को इसके लिए नेशनल एग्री प्रेन्योरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोदारा को वर्ष 2018 के लिए राजस्थान में प्रथम पुरस्कार मिला था।