scriptAgripreneurship award | गोपालन से 90 लाख टर्नओवर, मिला एग्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड | Patrika News

गोपालन से 90 लाख टर्नओवर, मिला एग्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 31, 2023 02:51:36 pm

—आठ गायों से शुरू किया गोपालन
—देसी घी, दूध व दूध से निर्मित मिठाइयों का स्टार्टअप

हनुमानगढ़ जिले के जितेंद्र गोदारा व मानविंद्र सिंह देसी गिर गायों का संवर्धन कर रहे हैं। उन्होंने इससे शुद्ध देसी घी, दूध व दूध से निर्मित मिठाइयों का स्टार्टअप शुरू किया है। युवा दिवस पर नई दिल्ली में कृषि मंत्रालय की ओर से युवा जितेंद्र गोदारा को इसके लिए नेशनल एग्री प्रेन्योरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोदारा को वर्ष 2018 के लिए राजस्थान में प्रथम पुरस्कार मिला था।

गोपालन से 90 लाख टर्नओवर, मिला एग्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड
गोपालन से 90 लाख टर्नओवर, मिला एग्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड
गोशाला में 120 गिर गायें
जितेंद्र और मानविंद्र सिंह ने वर्ष 2018 में इसकी शुरुआत की थी। वे गुजरात से आठ देसी गिर गाय लेकर आए थे। पक्का सहारणा के पास उन्होंने जीवन गौशाला स्थापित की। गायों की लगातार उचित देखभाल की। इस के चलते अब यहां 120 गिर गाय हो गई हैं। इनसे निकाले जाने वाले दूध व दूध से निर्मित पदार्थों को बाजार में बेचते हैं। इससे उनका प्रतिवर्ष का टर्नओवर 90 लाख रुपए तक हो गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.