-अगला पेपर विज्ञान का,यूं रहेगा टाईम टेबल 10 वीं की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा हुई जबकि ,5 अप्रेल को विज्ञान, 12 अप्रेल को गणित, 18 अप्रेल को सामाजिक विज्ञान, 22 अप्रेल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)- प्रवेशिका परीक्षा और 25 अप्रेल को हिन्दी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी।जबकि 26 अप्रेल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी।
-बेहतर रिजल्ट रहेगा चुनौतीइस बार 10 वीं की परीक्षा विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी चुनौतीपूर्ण कार्य है। शिक्षा विभाग के मुताबिक हर साल 9 वीं कक्षा में करीबन 7 प्रतिशत बच्चे फेल होते हैं और 3 फीसदी जैसे-तैसे पास होते हैं। मतलब, उनका पढ़ाई का स्तर कमजोर होता है। लेकिन कोविड के कारण इन कमजोर विद्यार्थियों को भी प्रमोट करके 10 वीं में पहुंचा दिया गया। अब पढ़ाई में कमजोर छात्रों का स्तर बढ़ाकर उनको बोर्ड परीक्षाओं में पास करवाना भी शिक्षकों के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगा।
फैक्ट फाइल 10वीं के कुल विद्यार्थी-26168 12वीं के कुल विद्यार्थी-2285910 वीं-12वीं का समय- प्रात: 9 बजे से दोपहर 11.45 तक अजमेर बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरु हुई हैं। इस बार 10 वीं के पेपर में 4-5 दिनों का अंतराल दिया गया है जिससे बच्चों को तैयारी का ज्यादा समय मिल रहा है। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर आसान होने की वजह से विद्यार्थियों को राहत मिली है।रणजीत सिंह बाठ,डीइओ माध्यमिक शिक्षा,श्रीगंगानगर।