script

स्कूल के पूर्व छात्र,भामाशाह व हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का किया सम्मान

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 21, 2020 01:35:11 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
-विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मनमोह लिया

स्कूल के पूर्व छात्र,भामाशाह व हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का किया सम्मान

स्कूल के पूर्व छात्र,भामाशाह व हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का किया सम्मान

स्कूल के पूर्व छात्र,भामाशाह व हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का किया सम्मान
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

-विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मनमोह लिया
रायसिंहनगर.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण और पूर्व छात्र सम्मान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कहा कि विद्यार्थी और गुरु का अटूट संबंध होता है। शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई करवाकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मद से करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के तहसील प्रभारी व एबीईओ रामभज ने कहा कि श्यामगढ़ गांव का नाम हर क्षेत्र में आगे ही रहता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल की प्रतिभाओं को मंच देकर सम्मान करना है और पूर्व विद्यार्थियों का स्कूल से जुड़ाव करवाना है। इस स्कूल के पूर्व विद्यार्थी व पत्रकार कृष्ण चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपनी मंजिल की तरफ आगे बढऩा चाहिए। स्कूल विकास के लिए आर्थिक सहयोग करने पर स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों का आभार वक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया–कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच मनीराम नायक,पंचायत समिति के पूर्व डायरेक्टर हजारी राम धायल,पूर्व उपसरपंच विजय सिंह,सार्दुला राम धायल,हेतराम धायल,सरबती देवी,प्रवीण जाखड़,हनुमान झौरड़,रामलाल धायल,महावीर सुथार व चंद्रभान रिणवां थे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य जगदीश चाहर ने विद्यालय का प्रतिवेदन पेश कर अतिथियों का आभार वक्त किया और पूर्व विद्यार्थियों सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों का किया सम्मान–इस विद्यालय में पढ़ाई कर गांव व स्कूल का नाम रोशन करने वाले पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दूर-दराज से पूर्व विद्यार्थियों में पत्रकार कृष्ण चौहान,एफसीआई मं ऑफिस अशोक कुमार धायल,अध्यापक भानसिंह,चेतन राम नायक,पीटीआई रामस्वरूप धायल, अध्यापक जयराम धायल सहित विद्यार्थियों का इस मौका पर सम्मान किया गया। मंच संचालन व्याख्याता ज्योति शेखावत ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक जगदीश सोलंकी,राजेंद्र सांखला,शंकर लाल बिश्नोई व राजेंद्रपाल आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
एक-एक कर सबने दिया दान–प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद चाहर,व्याख्याता ज्योति शेखावत,वरिष्ठ अध्यापक जगदीश सोलंकी,व्याख्याता राजेंद्रपाल बिश्नोई,सोनू बिस्सू,पूनम बंसल,शंकर लाल बिश्नोई,भागीरथ वर्मा,राजेंद्र सांखला,श्योकरण भाटिया,संजीव सहारण,मदन लाल,कविता मेहंदीरत्ता ने 5100-5100 रुपए विद्यालय का आर्थिक सहयोग किया है। शिक्षकों से प्रेरित होकर पूर्व छात्र अशोक कुमार धायल,पूर्व उप सरपंच विजय सिंह धायल,पंचायत समिति के पूर्व सदस्य हजारी राम धायल व हेतराम धायल ने भी 51-51 सौ रुपए का आर्थिक सहयोग किया है।स्कूल समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर सुथार व नंदराम सुथार ने विद्यालय को इन्वर्टर व सरपंच मनीराम नायक ने दस टैबल सैट दान में दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो