श्री गंगानगर

क्रिकेट सट्टा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार हुआ

– मौके से लैपटॉप, सेटअप बॉक्स, 13 मोबाइल व एलईडी जब्त

श्री गंगानगरApr 21, 2021 / 10:37 pm

Raj Singh

क्रिकेट सट्टा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार हुआ

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना पुलिस ने मंगलवार रात को कृष्ण मंदिर पुरानी आबादी के समीप स्थित एक मकान पर छापा मारकर आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच मुम्बई इण्डियन व दिल्ली कैपीटल पर सट्टा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। यहां करीब पौने तीन लाख रुपए का सट्टे पर दांव लगाया गया था। पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है। मौके से मोबाइल, एलईटी आदि सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मेडीकेटेड नशा, मादक पदार्थो, जुआ, अवैध हथियारों एवं अपराधियों, वांरटियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात को पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने मय जाब्ते व जिला विशेष टीम ने आरोपी अमित के मकान नम्बर 409 वार्ड नम्बर 14 नजदीक कृष्णा मंदिर पर दबिश की कार्रवाई की।
जहां आईपीएल क्रिकेट मैच मुम्बई इण्डियन व दिल्ली कैपीटल पर करीब पौने तीन लाख रुपए का दाव लगवा कर क्रिकेट बुक्की चला कर सट्टे की खाईवाली करते हुए वार्ड नंबर14 निवासी सुनील कुमार पुत्र वेदप्रकाश को गिरफतार किया व आरोपी अमित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से क्रिकेट बुक्की सामग्री एक लैपटॉप मय चार्जर, सैटअप बाक्स, दो रिमोट, 13 मोबाइल व एक एलईडी जब्त की है। पुलिस पुलिस ने धारा 420,120बी, 66डी आईटी एक्ट व 3/4 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।
जिसकी जांच कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को सौंपी है। कार्रवाई के दौरान टीम में थाना प्रभारी पुरानी आबादी, हैडकांस्टेबल भागसिंह, दयाराम, कांस्टेबल राकेश, देवीलाल, चालक देवीलाल, धर्मवीर तथा डीएसटी टीम में कांस्टेबल राजकुमार, राजेन्द्र शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.