scriptसेफ्टी टैंक साफ करते समय दम घुटने से अचेत एक और श्रमिक ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या दो हुई, तीसरे का इलाज जारी | Another laborer succumbed to asphyxiation while cleaning the safety ta | Patrika News

सेफ्टी टैंक साफ करते समय दम घुटने से अचेत एक और श्रमिक ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या दो हुई, तीसरे का इलाज जारी

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 04, 2020 12:04:17 am

Submitted by:

Raj Singh

– दोनों के शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे

सेफ्टी टैंक साफ करते समय दम घुटने से अचेत एक और श्रमिक ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या दो हुई, तीसरे का इलाज जारी

सेफ्टी टैंक साफ करते समय दम घुटने से अचेत एक और श्रमिक ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या दो हुई, तीसरे का इलाज जारी

श्रीगंगानगर. रीको के समीप स्थित टांटियां यूनिवर्सिटी परिसर में गुरुवार दोपहर को एसटीपी प्लांट का सेफ्टी टैंक साफ करते समय जहरीली गैस से दम घुटने पर एक श्रमिक की मौत हो गई तथा दो श्रमिक अचेत हो गए। इनमें से शुक्रवार सुबह एक और श्रमिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। तीसरे श्रमिक का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में एसटीपी प्लांट बना हुआ है। जिसके सेफ्टी टैंक में गुरुवार को तीन श्रमिक सफाई के लिए नीचे उतरे थे। जिसमें जहरीली गैस के कारण श्रमिक साहबराम अचेत होकर नीचे गिर गया और शेरसिंह व बलतेज अचेत हो गए। श्रमिक के नीचे गिरने पर वहां मौजूद आसपास के लोग पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला गया।
जिनको परिसर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां गांव कालिया निवासी साहबराम (45) पुत्र सुक्खा सिंह ने दम तोड़ दिया। अचेत हुए दोनों श्रमिकों का इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान श्रमिक बदलदेव सिंह उर्फ बलतेज ने भी दम तोड़ दिया। जिसके परिजन भी वहां पहुंच गए।
मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी इस्माइल खान, थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई, रीको चौकी प्रभारी बलवंत मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की ओर से मर्ग रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी चल रही है। अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड का गठन कराया है। शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो