scriptतीसरे दिन सेना के निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया बम | Army squad defused bomb at suratgarh tharmal | Patrika News

तीसरे दिन सेना के निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया बम

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 03, 2019 01:08:38 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

सूरतगढ थर्मल।

defused bomb

तीसरे दिन सेना के निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया बम

-धूल के गुब्बार और धमाके के साथ ही बम के डिफ्यूज होते ही आस पास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

उदयपुर गोदरान ग्राम पंचायत की 1.825 आरडी रोही में गत दिनों मिले सेना के बम को तीसरे दिन दोपहर 11 बजे के करीब सेना के बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है।
विगत सोमवार को 1.825 आरडी उदयपुर गोदरान पंचायत रोही में किसान हासम खां पुत्र मम्मू खां के खेत मे काम करते समय खेत मालिक के बेटे फतेह खां को करीब डेढ़ फिट लम्बा कोननुमा बम नजर आया। जिसकी सूचना उसने नजदीक की बिरधवाल चौकी पुलिस को दी थी। बिरधवाल चौकी पुलिस ने बम को अपनी निगरानी में रेत के कट्टे लगा कर सुरक्षित रख रखा था।
बिरधवाल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को श्री गंगानगर साधुवाली छावनी से मेजर ईशा के नेतृत्व में आई सेना की आठ सदस्यीय टीम ने बम का निरीक्षण करने के पश्चात दोपहर 11 बजे के करीब गड्ढा खोद कर स्वचालित प्रणाली से बम को डिफ्यूज कर दिया। धूल के गुब्बार और धमाके के साथ ही बम के डिफ्यूज होते ही आस पास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो