SriGanganagar अरोड़वंश ट्रस्ट चुनाव: 10 हजार 633 वोट पोल, 72.43 प्रतिशत मतदान
Arodvansh Trust election: 10 thousand 633 votes poll, 72.43 % polling- मगलानी और गेरा की जीत-हार के दावे, दोनों खेमों में उत्साह
श्री गंगानगर
Published: May 23, 2022 07:16:04 pm
श्रीगंगानगर। अरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में कुल 14 हजार 680 में से 10 हजार 633 वोट पोल हुए। यानि 72.43 प्रतिशत वोटिंग पोल हुई। मतगणना शुरू होते ही प्रत्याशी अंकुर मगलानी और प्रत्याशी मूलचंद गेरा के समर्थकों में जीत-हार के दावे शुरू हो गए। दस हजार से अधिक वोटिंग होने से राजनीतिक विश्लेषकों में भी गहमागहमी बढ़ी है।
अरोड़वंश समाज के अलावा इलाके के अन्य समाज से जुड़े लोगों ने इस चुनाव के परिणाम जानने के लिए अपने अपने परिचितों से संपर्क किया है। वहीं ट्रस्ट चुनाव अधिकारी शरद अरोड़ा ने बताया कि जिस उम्मीद से मतदान हुआ है वह समाज की जागरूकता का परिचय हैं।
मतदान के दौरान कई फर्जी वोटर काबू किए गए हैं। फर्जी मतदाता बनकर आए लोगों को काबू कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके बावजूद कई लोग पोल करने में सफल भी रहे।
इधर, पुलिस अधिकारियों के अलावा एसडीएम मनोज मीणा सहित प्रशसनिक अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखी।
किया। सीओ सिटी अरविन्द बेरड़ के अनुसार दो जनों को सुबह दस बजे काबू किया गया था ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि कई लोगों जब पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उनके वोट पहले ही पोल हो चुके थे। इस पर चुनाव अधिकारी से शिकायत भी की लेकिन हाथ जोड़कर अपना पल्ला छुड़ाया।
जवाहरनगर िस्थत अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में पोलिंग के लिए 13 बूथ बनाए गए थे जिसमें एक बूथ दिव्यांग और बुजुर्गो के लिए आरक्षित किया गया था।
प्रत्याशी अंकुर मगलानी और प्रत्याशी मूलचंद गेरा के बीच कांटेदार मुकाबला बना हुआ है।मतदान स्थल पर सीओ सिटी अरविन्द बेरड़, सीओ ग्रामीण भंवरलाल के अलावा चारों पुलिस थानों की फोर्स लगाई गई। भीड़ को काबू करने के लिए बैरीकेट्स लगाई गई।
मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे तक चली लेकिन इसके बावजूद पन्द्रह वोट मतदान स्थल पर आने पर उनके वोट पोल हो गए। परिणाम रात करीब एक बजे तक घोषित किए जाने की संभावना हैं।
दोनों खेमों के लोगों ने अपने अपने पक्ष में मतदाताओं तक पहुंचने और उनसे समर्थन मांगने के लिए जोर अजमाइश की।
यहां तक कि महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा प्रदेशों के अलावा विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों के माध्यम से भी यहां के मतदाताओं को सिफारिश कराई गई हैं।
अब तक इस ट्रस्ट के 91 साल के सफर में 19 अध्यक्ष बन चुके है। परिणाम घोषित होने पर 20 वां अध्यक्ष तय होगा।
14 हजार 680 वोटों को लेकर हर बूथ पर करीबन साढ़े बारह सौ मतदाताओं के लिए पोलिंग करने की व्यवस्था की गई थी। मतदान स्थल पर किसी भी व्यक्ति या वोटर को मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दी लेकिन इसके बावजूद लोग मोबाइल फोन लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंच गए।
इधर, देवस्थान विभाग से निरीक्षक सुरेन्द्र पूनियां की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम ने पोलिंग के दौरान नजर रखी। इस टीम ने अरोड़वंश अध्यक्ष के कक्ष में अपना डेरा जमा रखा हैं। इस टीम का कहना है कि वे सिर्फ चैकिंग कर सकते है। फर्जी मतदान के दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते। हर रिपोर्ट उदयपुर िस्थत देवस्थान विभाग के आयुक्त से की जा रही हैं।
सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पूर्व मंत्री और इलाके में अरोड़वंश समाज के प्रमुख रहे राधेश्याम गंगानगर वोट देने के लिए पहुंचे।
वहीं उनके बेटे वीरेन्द्र राजपाल, मैरिज पैलेस एसोसिएशन के जुगल डूमरा, गंगानगर क्लब के कमल नारंग, पूर्व पार्षद नंदू मिडढा, श्रीविजयनगर नगर पालिका के ईओ मिलखराज चुघ, नगर परिषद के पैरोकार प्रेम चुघ, ट्रस्ट के निर्वतमान अध्यक्ष कपिल असीजा, सचिव दीपक मिडढा, गोपीराम नागपाल, अशोक भूतना, गंगानगर ट्रेडर्स के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय मेहता, पूर्व प्रधान रमेश मक्कड़ आदि ने मतदान कर उत्साह बढ़ाया।
वहीं मगलानी की पत्नी और तीसरी प्रत्याशी मीनू मगलानी ने महिलाओं के साथ पोलिंग में हिस्सा लिया।
-----
अब तक रहे अध्यक्ष
सैनाराम सेठी 1930 से 1945
कर्मचंद कुक्कड़ वर्ष 1945 से 1950
खजानचंद वर्ष 1950 से 1960
शंकरदास कामरा वर्ष 1960 से 1968
जमनादास जसूजा वर्ष 1968 से 1974
मनजीतलाल धींगड़ा वर्ष 1974 से 1978
गिरधारीलाल मगलानी वर्ष 1978 से 1981
पृथ्वीराज जसूजा वर्ष 1981 से 1984
रमेश कुमार मगलानी वर्ष 1984 से 1987
मनजीतलाल धींगड़ा वर्ष 1987 से 1990
रमेश कुमार मगलानी वर्ष 1990 से 1994
त्रिलोकचंद वधवा मार्च 1994 से 1997
गोपाल कार्यवाहक जून 1997 से 1998
पृथ्वीराज जसूजा जून1998 से फरवरी 2002
रमेश मक्कड़ फरवरी 2002 से मई 2005
कश्मीरीलाल जसूजा मई 2005 से जून 2009
अजय नागपाल जून 2009 से जुलाई 2009
जोगेन्द्र बजाज जुलाई 2014 से जून 2017
कपिल असीजा जून 2017 से अब तक

SriGanganagar अरोड़वंश ट्रस्ट चुनाव: 10 हजार 633 वोट पोल, 72.43 प्रतिशत मतदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
