script

पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या व लूट के मुख्य आरोपी को शरण देने वाला गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 26, 2021 11:03:31 pm

Submitted by:

Raj Singh

– जयपुर में अपने पास रखा था आरोपी को

पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या व लूट के मुख्य आरोपी को शरण देने वाला गिरफ्तार

पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या व लूट के मुख्य आरोपी को शरण देने वाला गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने करीब दा माह पूर्व भाटिया पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या व लूट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को जयपुर में शरण देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 29 जुलाई की रात को तीन बाइक सवारों की ओर से मुखर्जीनगर के सामने रोड पर मैसर्स मदनलाल भाटिया एण्ड संस पेट्रोल पंप के मालिक संजय भाटिया की गोली मारकर पंप की राशि लूटकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में 2 अगस्त को इलाज के दौरान संजय भाटिया की मृत्यु हो गई थी।
इस मामले की जांच थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को सौंपी गई थी। मामले में जांच के दौरान संजय भाटिया की रैकी करने वाले पुरानी आबादी निवासी मोहित उर्फ गोरिया व मोनू तथा वारदात को अंजाम देने वाले हिम्मत सिंह व नकुल उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले का मुख्य आरोपी मोहित उर्फ मोहिता, जिसने संजय भाटिया को गोली मारी थी, फरार हो गया।
जो अभी फरार चल रहा है। इस मामले में 23 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी मोहित उर्फ मोहिता जयपुर में रुका हुआ है। इस एडीशनल एसपी सहीराम बिश्नोई, सीओ सिटी अरविंद बैरड व महिला अन्वेषण सेल के सीओ नरेन्द्र पूनिया के निर्देशन पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा, एएसआई सुभाषचंद्र, कांस्टेबल राकेश कुमार, डीएसटी टीम के हैडकांस्टेबल तेजराज की टीम जयपुर पहुंची। जहां आरोपी की तलाश की।
पुलिस ने खेतान हॉस्पिटल के पास पथ नंबर 6 पर दबिश दी। जहां से आरोपी टीम के पहुंचने से पहले ही चले जाने की जानकारी मिली। आसपास लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी मोहित वहां करीब दस दिन तक रुका था। इस पर पुलिस टीम ने शरण देने वाले आरोपी राहुल पुत्र केशर सिंह चावला चौक हाल निवासी जयपुर राउंडअप कर यहां लाकर जांच अधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी राहुल ने प्रकरण के मुख्य आरोपी की ओर से पंप मालिक की हत्या व लूट कारित करने का ज्ञान होने के बावजूद भी उसको अपने घर पर शरण देना व सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो