scriptजॉर्डन हत्याकांड मामले का आरोपी अक्षय पहलवान पंजाब में मुठभेड में गिरफ्तार | arrested in Punjab | Patrika News
श्री गंगानगर

जॉर्डन हत्याकांड मामले का आरोपी अक्षय पहलवान पंजाब में मुठभेड में गिरफ्तार

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरJun 10, 2019 / 12:13 am

Raj Singh

punjab

जॉर्डन हत्याकांड मामले का आरोपी अक्षय पहलवान पंजाब में मुठभेड में गिरफ्तार

चंडीगढ़ के समीप रोपड में पकडा गया
— चार राज्यों को पुलिस को थी तलाश
श्रीगंगानगर, जवाहरनगर थाना इलाके में मेटालिका जिम में जॉर्डन की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी अक्षय पहलवान रविवार शाम को चंडीगढ के समीप रोपड में हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पकडा गया। लॉरेंस गैंग के अंकित भादू व संपत नेहरा का साथी अक्षय पहलवान की चार राज्यों की पुलिस को तलाश थी। जिसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली पुलिस शामिल है। जॉर्डन हत्याकांड मामले में जल्द ही श्रीगंगानगर पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर यहां लेकर आएगी।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड में अक्षय पहलवान गैंगस्टर संपत नेहरा, अंकित भादू के साथ यहां आया था। जो हत्या में शामिल रहा, यह जब से ही फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली पुलिस लगी थी। आरोपी ने श्रीगंगानगर व राजगढ सहित अन्य स्थानों पर भी वारदातें की थी। आरोपी को रविवार शाम को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ के समीप रोपड में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में पकडा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वहां की कार्रवाई पूरी होने के बाद श्रीगंगानगर पुलिस भी उसको लाने के लिए प्रोडेकशन वारंट पर लाएगी। जिसको यहां चल रहे मुकदमें में गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / जॉर्डन हत्याकांड मामले का आरोपी अक्षय पहलवान पंजाब में मुठभेड में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो