श्री गंगानगर

हालात जस के तस, अब जताई साजिश की आशंका

चार टीमों का गठन, फिर भी समस्या का समाधान नहीं

श्री गंगानगरJan 20, 2018 / 06:20 am

pawan uppal

श्रीगंगानगर.
शहर में जगह-जगह सीवरेज के नाले ब्लॉक हैं, इस कारण गंदा पानी सड़कों पर बिखर रहा है। पिछले बीस दिन से शहर में गंदे पानी की गंभीर समस्या से हर व्यक्ति परेशान है। शहर में वार्ड नंबर नौ, टावर रोड, आदर्श नगर पार्क के पास, उदाराम चौक, ताराचंद वाटिका, पंचायती धर्मशाला, रविद्र पथ सहित शहर में हर जगह नाले ब्लॉक हैं और पानी सड़कों पर आने से लोगों का आक्रोश नगर परिषद के प्रति बढ़ता जा रहा है।
 

पानी निकासी क्यों नहीं?

 

वहीं इस मामले में कई पार्षदों सहित आयुक्त ने आशंका जताई है कि किसी ने जान-बूझकर नाले जाम किए हैं, जिस वजह से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है। पार्षद हरविंद्र सिंह पांडे ने नगर परिषद आयुक्त से मिलकर चेतावनी दी कि पांच दिन हो गए हैं और गंदे पानी की निकासी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं। मजबूरन रविंद्र पथ पर उन्हें शनिवार को जाम लगाना पड़ेगा। वहीं पार्षद प्रदीप चौधरी व विक्की सिवान ने आयुक्त से कहा कि सीवरेज का पानी सड़कों पर आ गया है, जिस वजह से हालात बहुत ही खराब हैं। चौधरी ने तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनकी लापरवाही से आज शहर के अधिकांश नालों की पूरी तरह से सफाई नहीं हुई है। इस कारण शहर की हालत बदहाल बनी हुई है।

कहां गई नाला गैंग?
पार्षद मनीराम स्वामी ने कहा कि शहर में पहले नालों की सफाई के लिए 50 व्यक्तियों की नाला गैंग होती थी, लेकिन अब वो गैंग कहां है? इसी कारण समस्या आ रही है। गंदे पानी की निकासी के लिए परिषद कोशिश कर रही है, लेकिन पार नहीं पड़ रही है। स्वामी ने कहा कि नगर परिषद टैंकरों से गंदा पानी का उठाव, एक्सकेवेटर मशीन से नालों की सफाई और गड्ढ़ो की डिसिल्टिंग के नाम पर लाखों रुपए की राशि प्रतिदिन उठाई जा रही है, लेकिन मौके पर काम हो ही नहीं रहा है।
हो सकती है कारस्तानी
नगर परिषद आयुक्त को कुछ पार्षदों ने बताया कि शहर में नाले यूं जाम नहीं होते हैं। यह नगर परिषद के सफाई कर्मियों की कोई कारस्तानी हो सकती है। नाले कहां पर जाम हैं, इसी कारण पता नहीं चल पा रहा है। इसके पीछे किसी प्रकार की साजिश की आंशका भी बताई जा रही है।

चार टीमों ने किया दौरा
कबीर चौक-सहायक अभियंता मंगत सेतिया,उमेश भाटिया व सफाई निरीक्षक सुमेर सिंह।
बीरबल चौक व सुखाडिय़ा सर्किल-राजस्व अधिकारी मिल्खराज चुघ,सुनील सेठी,सफाई निरीक्षक अमनदीप भाटिया।
पुरानी आबादी एरिया- स्वास्थ्य अधिकारी, बंटी वाल्मीकि व सुनील भाटिया।
गोल बाजार एरिया-फायर ऑफिसर गौतमलाल व सफाई निरीक्षक राजकुमार व दयाराम।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.