scriptATM FRAUD : एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से निकाली राशि | atm fraud- amount withdrawn by making clone of atm | Patrika News

ATM FRAUD : एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से निकाली राशि

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 17, 2018 09:06:18 pm

Submitted by:

vikas meel

एसबीआई बैंक के एक ग्राहक के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर चालीस हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज ।

श्रीगंगानगर.

शहर में पी ब्लॉक एसबीआई बैंक शाखा के एक ग्राहक के खाते से एटीएम का क्लोन बनाकर चालीस हजार रुपए निकालने का मामला बैंक की ओर से दर्ज कराया गया है।

श्रीगंगानगर के इस क्षेत्र में पानी का भण्डारण खत्म हो जाने से गहराया पेयजल संकट

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक विजय अनेजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इस बैंक शाखा में छवि कुक्कड़ का खाता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके एटीएम का क्लोन बनाकर 27 व 29 सितंबर 2017 को चार बार एटीएम से दस-दस हजार रुपए करके कुल चालीस हजार रुपए निकाल लिए। यह राशि दिल्ली में स्थित एटीएम से निकाली गई।

श्रीगंगानगर के इस अस्पताल में एक माह से बंद पड़ी है निशुल्क जांच सुविधा, मरीजों को हो रही परेशानी

बैंक की ओर से जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ग्राहक के एटीएम का क्लोन बनाकर राशि निकाली गई। बैंक अधिकारियों का अंदेशा है कि ग्राहक ने अपने एटीएम को कहीं स्वैप किया होगा, जहां स्वैप मशीन में कोई चिप लगी हो सकती है, जिससे एटीएम का डाटा सेव हो गया। इसी डाटा से एटीएम का क्लोन बनाकर राशि निकाली गई हो सकती है।

जेल में मिला संदिग्ध सफेद पाउडर, जांच के लिए एफएसएल भेजा

पहले भी मिल चुकी है ऐसी शिकायतें
– पुलिस ने बताया कि पहले भी श्रीगंगानगर के तीन बैंक ग्राहकों के एटीएम से रुपए निकाले जाने की शिकायत मिली हैं। इनमें से दो ग्राहकों के एटीएम से दिल्ली में राशि निकाली गई थी। इन ग्राहकों ने भी एटीएम का क्लोन बनाने की बात कही थी। जबकि एक अन्य के एटीएम से रुपए निकाले गए थे। इन प्रकरणों में पुलिस जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो