scriptआकर्षक रोशनी और खुशबू से मरीजों को मिलेगा सुकुन | Attractive light and fragrance will give patients relief | Patrika News

आकर्षक रोशनी और खुशबू से मरीजों को मिलेगा सुकुन

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 27, 2020 01:35:17 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

नवाचार: जिला राजकीय चिकित्सालय में लगाए एथेक्सि इलेक्ट्रॉनिक डिफ्यूजर

आकर्षक रोशनी और खुशबू से मरीजों को मिलेगा सुकुन

आकर्षक रोशनी और खुशबू से मरीजों को मिलेगा सुकुन

नवाचार: जिला राजकीय चिकित्सालय में लगाए एथेक्सि इलेक्ट्रॉनिक डिफ्यूजर

आकर्षक रोशनी और खुशबू से मरीजों को मिलेगा सुकुन


श्रीगंगानगर. जयपुर या दिल्ली जैसे प्राइवेट होटल या अस्पताल की तर्ज पर जिला राजकीय चिकित्सालय में अब हर वार्ड में अलग-अलग तरह की खुशबू आएगी। साथ ही आकर्षक रोशनी भी होगी। चिकित्सालय प्रबंधन चिकित्सालय को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए एक बार ओपीडी में दो, एमसीएच भवन की ओपीडी में दो और वार्ड में ओटी-आइसीयू व आई वार्ड की गैलरी में एक बार छह एथेक्सि इलेक्ट्रॉनिक डिफ्यूजर लगाए गए हैं। जिला चिकित्सालय के हेल्थ मैनेजर सविंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सालय प्रबंधन अस्पताल के हर वार्ड में डिफ्यूजर लगाएगा। इसके लिए पहले एक बार चिकित्सालय प्रबंधन ओपीडी व वार्डों की गैलरी में ट्रायल कर देख रहा है। कहीं इसका कोई साइड इफेक्ट तक नहीं होगा।
जिला चिकित्सालय के हेल्थ मैनेजर सविंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सालय प्रबंधन अस्पताल के हर वार्ड में डिफ्यूजर लगाएगा। इसके लिए पहले एक बार चिकित्सालय प्रबंधन ओपीडी व वार्डों की गैलरी में ट्रायल कर देख रहा है। कहीं इसका कोई साइड इफेक्ट तक नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो