रावण का पुतला बनाने वालों ने बताया कि वे कई दिन से रावण के पुतले बना रहे थे और उन्होंने पुतले का 85 फीसदी कार्य कर दिया था। सोमवार शाम को पुतले बनाने पर रोक लगा दी गई। इसके पीछे कारण प्रशासन से अनुमति नहीं मिलना बताया जा रहा है। रावण के पुतले बनाने वालों ने बताया कि पुतले बनाने के लिए उनको दो लाख रुपए में बुलाया गया था।
पहले से ही लगी है रोक
– अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन को लेकर पहले ही बड़े आयोजनों पर रोक लगी है। ऐसे में रावण के पुतले जलाने पर भी रोक है। अभी सरकार की ओर से कुछ आयोजनों को लेकर मामूली छूट दी गई है।