scriptरावण का पुतला बनाने पर लगी रोक, 85 प्रतिशत बन गया था रावण का पुतला | Ban on making effigy of Ravana, 85 percent was made of Ravana's effigy | Patrika News
श्री गंगानगर

रावण का पुतला बनाने पर लगी रोक, 85 प्रतिशत बन गया था रावण का पुतला

– अनुमति नहीं मिलने के कारण रोका कार्य

श्री गंगानगरOct 12, 2021 / 10:00 pm

Raj Singh

रावण का पुतला बनाने पर लगी रोक, 85 प्रतिशत बन गया था रावण का पुतला

रावण का पुतला बनाने पर लगी रोक, 85 प्रतिशत बन गया था रावण का पुतला

श्रीगंगानगर. नगरपरिषद की ओर से दशहरे पर रावण का पुतला दहन कार्यक्रम इस बार नहीं होने की उम्मीद है। इसके लिए बनाया जा रहे पुतले के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। पुतले का 85 फीसदी निर्माण हो गया था। जिसको सोमवार को अधिकारियों के निर्देश पर रोक दिया गया।

रावण का पुतला बनाने वालों ने बताया कि वे कई दिन से रावण के पुतले बना रहे थे और उन्होंने पुतले का 85 फीसदी कार्य कर दिया था। सोमवार शाम को पुतले बनाने पर रोक लगा दी गई। इसके पीछे कारण प्रशासन से अनुमति नहीं मिलना बताया जा रहा है। रावण के पुतले बनाने वालों ने बताया कि पुतले बनाने के लिए उनको दो लाख रुपए में बुलाया गया था।
अब यदि पुतले नहीं जलाए जाते हैं तो उनको कितना मेहनताना मिलेगा, यह बाद में पता चलेगा। अब दो दिन शेष रह गए हैं। यदि अनुमति मिलती भी है तो पुतले का कार्य पूरा कर खड़ा करने में काफी लेबर लगानी पड़ेगी।

पहले से ही लगी है रोक
– अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन को लेकर पहले ही बड़े आयोजनों पर रोक लगी है। ऐसे में रावण के पुतले जलाने पर भी रोक है। अभी सरकार की ओर से कुछ आयोजनों को लेकर मामूली छूट दी गई है।
जिसमें भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। जबकि रावण के पुतले जलाने में भारी संख्या में भीड़ हो जाती है। इसलिए रोक लगी हुई है।

Hindi News / Sri Ganganagar / रावण का पुतला बनाने पर लगी रोक, 85 प्रतिशत बन गया था रावण का पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो