scriptbangladesh habiba reached rajasthan to meet her social media lover | सीमा हैदर की तरह अपने देश नहीं जाना चाहती बांग्लादेश की हबीबा, प्रेमी से मिलने आई है राजस्थान | Patrika News

सीमा हैदर की तरह अपने देश नहीं जाना चाहती बांग्लादेश की हबीबा, प्रेमी से मिलने आई है राजस्थान

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 08, 2023 03:46:44 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ कर रही है।

bangladesh habiba reached rajasthan to meet her social media lover

श्रीगंगानगर। रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों को बांग्लादेशी महिला हबीबा ने बताया था कि अब वह अपने देश नहीं लौटना चाहती है। उसको अब यहीं रहना है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हरबंस से मिलने एक बांग्लादेशी महिला उम हबीबा आई है। पुलिस दोनों को थाने ले आई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.