श्री गंगानगरPublished: Sep 08, 2023 03:46:44 pm
Kamlesh Sharma
रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ कर रही है।
श्रीगंगानगर। रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों को बांग्लादेशी महिला हबीबा ने बताया था कि अब वह अपने देश नहीं लौटना चाहती है। उसको अब यहीं रहना है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हरबंस से मिलने एक बांग्लादेशी महिला उम हबीबा आई है। पुलिस दोनों को थाने ले आई थी।