ऑडिट करवाने में ढिलाई पर बीडीओ ने जताई नाराजगी
पिछले दो साल में हुए आय-व्यय के ब्यौरे की ऑडिट करवाने में ढिलाई पर बीडीओ ने मंगलवार को नाराजगी जताई। पंचायत समिति सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों से बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं के तहत अधूरे कार्यों की जानकारी ली। वहीं, तय अवधि में कार्य पूरे नहीं करने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में बीडीओ गुरतेज ङ्क्षसह बराड़ ने कहा कि बीकानेर से आया ऑडिट दल करीब दो माह से यहां है। इसके बावजूद अभी 50 फीसदी पंचायतों का ही ऑडिट कार्य हो सका है। उन्होंने बताया कि शेष 25 दिन तक दल यहीं रहे
श्री गंगानगर
Published: August 03, 2022 01:25:47 am
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पिछले दो साल में हुए आय-व्यय के ब्यौरे की ऑडिट करवाने में ढिलाई पर बीडीओ ने मंगलवार को नाराजगी जताई। पंचायत समिति सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों से बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं के तहत अधूरे कार्यों की जानकारी ली। वहीं, तय अवधि में कार्य पूरे नहीं करने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में बीडीओ गुरतेज ङ्क्षसह बराड़ ने कहा कि बीकानेर से आया ऑडिट दल करीब दो माह से यहां है। इसके बावजूद अभी 50 फीसदी पंचायतों का ही ऑडिट कार्य हो सका है। उन्होंने बताया कि शेष 25 दिन तक दल यहीं रहेगा। इस दौरान ऑडिट नहीं कराने पर संबंधित वीडीओ पर विभागीय कार्रवाई होगी। बीडीओ ने पीएम आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, एसएफसी व एफएफसी के तहत स्वीकृत कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। कुछ ग्राम पंचायतों में कार्यों की धीमी गति पर सीइओ ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीएडीपी योजना बंद हो चुकी है। इसके तहत लंबित पड़े कार्यों को एक सप्ताह में ही पूरा किया जाए। इसके अलावा एसएफसी व एफएफसी के तहत पड़ी राशि के कार्य स्वीकृत करें और उन्हें जल्द से जल्द पूरा भी करें। तय समय अवधि में कार्य पूरे नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मंचासीन एडीओ मक्खनङ्क्षसह संधू, एएओ नरेश दीक्षित, जेइएन बलङ्क्षवद्र ङ्क्षसह, एसबीएम ब्लॉक समन्वयक जितेंद्रङ्क्षसह बराड़, वरिष्ठ सहायक जगदीश चंद्र, एमआइएस मैनेजर सतङ्क्षवद्रङ्क्षसह गिल व कनिष्ठ सहायक पंकज डंग के साथ सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।
अधिकाधिक हो श्रम नियोजन
बीडीओ ने मनरेगा कार्यों के सुचारू क्रियान्वयन व प्रभावी पर्यवेक्षण के भी निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा में स्वीकृत कार्यों पर निर्धारित सीमा में श्रमिक नियोजन, सौ दिन का कार्य पूरा करवाने, श्रमिको से न्यूनतम मजदूरी 231 रुपए का काम लेने तथा सभी कार्यों पर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए। बीडीओ ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लहराने के लिए भी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए।

ऑडिट करवाने में ढिलाई पर बीडीओ ने जताई नाराजगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
