scriptमधुमक्खी बॉक्स चोरी में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रदर्शन | bee box thefts-performance | Patrika News

मधुमक्खी बॉक्स चोरी में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रदर्शन

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 14, 2019 07:36:22 pm

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news
 

performance

मधुमक्खी बॉक्स चोरी में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रदर्शन

आश्वासन के बाद उठाया धरना
श्रीगंगानगर. हिन्दुमलकोट थाना इलाके में केरी रेणुका के रास्ते माइनर के पास से चोरी हुए मधुमक्खियों 142 बॉक्स चोरी के मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर बॉक्स बरामद नहीं करने पर पीडि़त पक्ष व अन्य लोगों की ओर से कलक्टे्रट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। कुछ देर बाद में पुलिस की ओर से सात दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद धरना उठा दिया गया।
परिवादी राजेन्द्र कुमार ने केरी रेणुका के रास्ते माइनर के पास मधुमक्खियों के 142 डिब्बे चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिवादी व उसके साथियों ने मधुमक्खियों के बॉक्स चोरी करके पंजाब ले जाने का पता लगा लिया और पुलिस को सूचना दी लेकिन इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने यहां से बॉक्स ले जाने वाली पंजाब के टेम्पो को पकड़ लिया लेकिन ना तो आरोपी पकड़े गए और ना ही बॉक्स बरामद हुए। इसको लेकर परिवादी व उसके परिवार के लोगों तथा शहर के अन्य लोगों की ओर से सोमवार सुबह कलक्ट्रेट के बाहर धरना लगाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की ओर से मामले में सात दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना हटवा दिया गया। इस मौके पर पार्षद डॉ. भरत मय्यर, पार्षद सतपाल राव, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हरीश कपूर, बोबी पहलवान, विनोद जाखड़, सुनील मेहता, हेपी बराड़, साधु पचार, देवकरण नायक, मोनू भाटी, धमेन्द्र सिंह व अनिल गोदारा सहित अन्य लोग शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो