scriptश्रीगंगानगर : बॉर्डर के पास अबोहर के भीम हत्याकांड मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 24 को उम्रकैद | Bhima Murder Case :24 to Life Imprisonment in Abohar Ganganagar Border | Patrika News

श्रीगंगानगर : बॉर्डर के पास अबोहर के भीम हत्याकांड मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 24 को उम्रकैद

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 08, 2019 11:53:35 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान के श्रीगंगानगर बॉर्डर के पास पंजाब के अबोहर में हुए करीब चार साल पुराने भीम हत्याकांड मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 24 जनों आजीवन कारावास ( उम्र कैद ) की सजा सुनाई है. अभियुक्तों में शराब व्यवसायी शिव लाल डोडा भी शामिल है. एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है वहीं एक आरोपी को चार साल कारावास की सजा सुनाई।

Court

Court

श्रीगंगानगर/अबोहर: राजस्थान के श्रीगंगानगर बॉर्डर के पास पंजाब के अबोहर में हुए करीब चार साल पुराने भीम हत्याकांड मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 24 जनों आजीवन कारावास ( उम्र कैद ) की सजा सुनाई है. अभियुक्तों में शराब व्यवसायी शिव लाल डोडा भी शामिल है. एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है वहीं एक आरोपी को चार साल कारावास की सजा सुनाई।
पंजाब की जेलों में बंद हैं आरोपी

फाजिल्का के अपर जिला एवं सैशन फाजिल्का जसपाल सिंह की अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। इस महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर दोनों पक्षों के लोग कोर्ट परिसर में एकत्र हुए थे। दोषी आरोपी पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद हैं।
इन आरोपियों को मिली सजा

इस प्रकरण में कुल 26 आरोपी थे। जबकि 84 गवाहों ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। अदालत ने अबोहर के हरप्रीत सिंह हैरी, वजीर सिंह, राधेश्याम उर्फ राधिया, गुलाब उर्फ गुलाबिया, रविंद्र पारी, सिमरन, विक्की पंडित, अजयपाल गग्गा, अश्विनी कुमार हैप्पी, अमरजीत गक्खू, मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह सुखा, मनदीप सिंह मोनू, गुरप्रीत सिंह मोलू, राजिंद्र कुमाऱ, संदीप सिंह सोनू, राजविंद्र सिंह राजू, सुनील उर्फ भीमा, पलविंद्र सिंह जग्गू, सन्नी, धनराज उर्फ धन्ना, राजप्रीत सिंह राजा,अमित डोडा और शिव लाल डोडा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इसके अलावा विवेक कुमार को चार साल कारावास और प्रदीप हैप्पी को बरी कर दिया।
यह था मामला

जिन लोगों को दोषी माना गया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने अबोहर शहर में 11 दिसंबर 2015 को शराब व्यवसायी शिव लाल डोडा के फार्म हाऊस पर भीम टाक की निर्मम हत्या करने के साथ ही गुरजंट सिंह जंटा नामक व्यक्ति के हाथ काट दिए थे. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने डोडा के कई शराब ठेकों आग लगा दी थी। बहाववाला थाना पुलिस ने कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। भीम कांड की जांच कर रहे थाना प्रभारी हरिन्द्र सिंह चमेली को सस्पेंड कर दिया गया था, इसके बावजूद दलित समुदाय ने धरना प्रदर्शन करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फाजिल्का और अबोहर में बाजार बंद कराए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो