ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर आए दिन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाला रायांवाली-थर्मल सडक़ पर मार्ग भी अछूता नहीं रहा है। इस मार्ग पर रविवार देर शाम टै्रक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए।
श्री गंगानगर
Published: January 24, 2022 02:23:40 am
-घायल युवकों को सूरतगढ़ से जयपुर रेफर किया
-दोनों युवकों की टांगें कटने से हालत गंभीर
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर आए दिन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाला रायांवाली-थर्मल सडक़ पर मार्ग भी अछूता नहीं रहा है। इस मार्ग पर रविवार देर शाम टै्रक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम थर्मल की तरफ से रायांवाली की और आ रहे बाइक सवार रायांवाली निवासी साहबराम पुत्र डालूराम और हरिराम पुत्र मनफूल की बाइक में ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों युवकों के पैर टूट गए। हादसे के बाद टै्रक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। कई देर तक घायल युवक गंभीर हालत में घटनास्थल पर ही पड़े रहे। बाद में राहगीरों ने सूरतगढ़ थर्मल स्थित चिकित्सालय में सूचित किया। वहां थर्मल की एंबुलेंस घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवकों को
थर्मल की एम्बुलेंस से सूरतगढ़ निजी चिकित्सालय भेजा गया।
हादसे की सूचना मिलने पर घायल युवकों के परिजन सूरतगढ़ पहुंच गए। उन्होंने युवकों को किसी भी सूरत में बचाने की गुहार लगाई। चिकित्सकों ने युवकों की हालत गंभीर बताते हुए हरसंभव उपचार का आश्वासन दिया। थोड़ी देर बाद विचार-विमर्श के बाद परिजनों ने घायल युवकों को जयपुर ले जाने का निर्णय किया। युवकों को उपचार के लिए हायर सेंटर पर रेफर करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। टांगें कटने के कारण युवकों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। युवकों को परिजन गंभीर स्थिति में जयपुर लेकर गए हैं। उनका कहना है कि वे किसी भी सूरत में युवकों का जीवन बचाना चाहते हैं।

ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
