scriptउल्लासपूर्वक की गई भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की स्थापना | Birthday of Lord Vishvakarma celebrated at Suratgarh thermal | Patrika News

उल्लासपूर्वक की गई भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की स्थापना

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 17, 2019 07:54:54 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Birthday of Lord Vishvakarma : भगवान विश्वकर्मा जयंती सूरतगढ़ तापीय परियोजना क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई।

उल्लासपूर्वक की गई भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की स्थापना

उल्लासपूर्वक की गई भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की स्थापना

सूरतगढ़ थर्मल. भगवान विश्वकर्मा जयंती सूरतगढ़ तापीय परियोजना क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। परियोजना में विभिन्न साइटों पर पंडाल लगा कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की गई।

मंगलवार सुबह आवासीय कॉलोनी स्थित करणी क्षेत्र मंदिर परिसर में पंडित रामकुमार शास्त्री के सानिध्य में मुख्य अभियंता हरीबाबू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जीसी जैन, मन्दिर समिति के सुनील लवंगकर आदि ने भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में पूजा अर्चना कर परियोजना की खुशहाली की प्रार्थना की।
परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की प्रतिष्ठा मुख्य अभियंता एच बी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुभाष चन्द्र गुप्ता सहित दीपक अरोड़ा, राकेश पारीक, नरेंद्र पारीक, आदि ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ की । लंगर प्रसाद वितरित किया गया।
आवासीय कॉलोनी एवम सुपर क्रिटिकल इकाई स्थित इंटक कार्यालय में अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, नरेंद्र सिसोदिया, लक्ष्मीलाल सुथार, कंवरजीत सिंह, अमृत पाल सहित पदाधिकारियों ने भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरित किया गया।
इसके अलावा व्यवसायिक परिसर सहित मजदूरों ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर परियोजना के उच्चतम उत्पादन की प्रार्थना की। इसके अलावा निर्माणाधीन सुपर क्रिटिकल इकाईयो में भी कई जगह विश्वकर्मा पूजा की ्रगई तथा लंगर प्रसाद वितरित किया।
देर रात्रि तक चले इस धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मचारी मजदूर एवम ठेकेदारों ने भगवान विश्वकर्मा का स्वागत नाचते गाते हुए किया और सभी के सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

बुधवार को परियोजना में स्थापित विभिन्न प्रतिमाओं की ढोल नगाड़ों, डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी और विसर्जन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो