scriptमानव सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त सृंगहीत | Blood donation camp in Srikaranpur | Patrika News

मानव सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त सृंगहीत

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 18, 2018 08:22:33 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

Blood donation

मानव सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त सृंगहीत

श्रीकरणपुर.

मानव सेवा समिति की ओर से रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि गोशाला अध्यक्ष खेमचंद गोयल, समिति संरक्षक डॉ.बीएल पटेल व अध्यक्ष डॉ.हजारीलाल मुटनेजा ने समिति संस्थापक डॉ.रामप्रकाश शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान से बढकर कोई पुण्य नहीं है। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। समिति के सचिव राजकुमार नागपाल ने बताया कि तपोवन ब्लड बंैक श्रीगंगानगर की टीम ने 52 यूनिट रक्त संग्रह किया। समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र दिए गए।

अंकुश नागपाल, आशीष नागपाल सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। शिविर प्रभारी अशोक सिंगला, पार्षद राजेन्द्र भादू, सहसचिव संदीप शारदा, वेद चुघ, नंदलाल गुप्ता, कपूरसिंह भंडाल व जगदीश खिरबाट आदि सेवादारों ने व्यवस्था में सहयोग किया। शिविर में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। सेवादारों ने रक्तदाताओं का रक्तदान कराने से पूर्व समस्त औपचारिकताएं पूरी करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो