उल्लेखनीय है कि कक्षा12 वीं बोर्ड में 22,859 विद्यार्थी पंजीकृत है। दसवीं में समकक्ष स्तर की कक्षाओं के पेपर 31 मार्च से शुरू होंगे। इन परीक्षाओं के लिए राज्य भर में 6027 तथा जिले में 144 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में 49,027 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में नकल आदि पकडऩे के लिए उडऩ दस्ते गठित किए हुए हैं।
डीइओ माध्यमिक रणजीत सिंह बाठ ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है और पहले दिन जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई है। कई परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया लेकिन कहीं पर नकल आदि की सूचना नहीं है।
डीइओ माध्यमिक रणजीत सिंह बाठ ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है और पहले दिन जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई है। कई परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया लेकिन कहीं पर नकल आदि की सूचना नहीं है।
फैक्ट फाइल 10 व 12 वीं बोर्ड परीक्षा का गणित
-10 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-26,168 -10 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी-31 मार्च
-श्रीगंगानगर जिले में परीक्षा केंद्र बनाएं-144 -12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-22,859
-12 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी-24 मार्च
-10 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-26,168 -10 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी-31 मार्च
-श्रीगंगानगर जिले में परीक्षा केंद्र बनाएं-144 -12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-22,859
-12 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी-24 मार्च
-परीक्षा शुरू होगी-सुबह 9 से 11.45 बजे
-जिले में 10 व 12 वीं बोर्ड में कुल पंजीकृत विद्यार्थी-49,027 --------------------------------
राज्य का 10 वीं व 12 वीं बोर्ड का गणित -10 व 12 वीं बोर्ड के कुल परीक्षा केंद्र बनाएं-6067
-राज्य में 10 व 12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-20 लाख 18 हजार 440
-जिले में 10 व 12 वीं बोर्ड में कुल पंजीकृत विद्यार्थी-49,027 --------------------------------
राज्य का 10 वीं व 12 वीं बोर्ड का गणित -10 व 12 वीं बोर्ड के कुल परीक्षा केंद्र बनाएं-6067
-राज्य में 10 व 12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-20 लाख 18 हजार 440
-12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-10 लाख 94 हजार 337
-12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-9 लाख 12 हजार 816
-12 वीं बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थी-9 लाख 12 हजार 816