scriptबोर्ड की परीक्षाएं पांच से, विद्यार्थी तैयारी में जुटे | Board exams for five, students start preparing | Patrika News

बोर्ड की परीक्षाएं पांच से, विद्यार्थी तैयारी में जुटे

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 22, 2020 03:21:12 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

-12वीं बोर्ड की परीक्षा पांच मार्च और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से होगी शुरू
-53 हजार196 विद्यार्थी होंगे शामिल, माध्यमिक में 30,007 व उच्च माध्यमिक में 23189 विद्यार्थी

बोर्ड की परीक्षाएं पांच से, विद्यार्थी तैयारी में जुटे

बोर्ड की परीक्षाएं पांच से, विद्यार्थी तैयारी में जुटे

बोर्ड की परीक्षाएं पांच से, विद्यार्थी तैयारी में जुटे

-12वीं बोर्ड की परीक्षा पांच मार्च और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से होगी शुरू

-53 हजार196 विद्यार्थी होंगे शामिल, माध्यमिक में 30,007 व उच्च माध्यमिक में 23189 विद्यार्थी
श्रीगंगानगर. बोर्ड का परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी ताकत झौंक रखी है। विभाग ने स्थानीय स्तर पर दो टेस्ट पेपर और एक राज्य स्तर पर सामान प्री-बोर्ड की परीक्षा करवाई है। इसमें कमजोर विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर तैयारी करवाई जा रही है। साथ ही बोर्ड में टॉपर रहे विद्यार्थियों की कॉपी तक दिखाई गई है। सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण व पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम 20 फरवरी तक जिले भर में समाप्त हो चुके हैं। अब विद्यार्थी व अध्यापक बोर्ड का परीक्षा-परिणाम शत प्रतिशत आए, इसके लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है। कक्षा 12वीं की परीक्षा पांच मार्च से 3 अपे्रल तक और कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से 24 मार्च तक परीक्षा होगी।
निदेशक ने परीक्षा को लेकर दिए आदेश

वहीं, बोर्ड की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सौरभ स्वामी ने परीक्षाओं का सफल संचालन के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन कमेटी बनाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) ज्योत्सना बैलान का कहना है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा पांच मार्च से शुरू हो रही है और इसमें 23 हजार 189 विद्यार्थी शामिल होंगे जबकि माध्यमिक परीक्षा 12 मार्च से शुरू होगी और इसमें 30 हजार 7 विद्यार्थी शामिल होंगे।
बोर्ड की परीक्षा,माकूल व्यवस्था की
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय ने बताया कि परीक्षा केंद्र, प्रश्न पत्र वितरण, पुलिस जाब्ता व होम गाड्र्स, परीक्षा केंद्रों की स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था की माकूल व्यवस्था की गई है। गैर सरकारी परीक्षा केंद्र वाले विद्यालयों में माइक्रोऑब्जर्वर लगाने, वीडियोग्राफी, उत्तर पुस्तिका संग्रहण, परीक्षार्थी, वीक्षक की नियुक्त कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने श्रीगंगानगर जिले में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल 14 परीक्षा केंद्रों को समाप्त भी किया गया है।
फैक्ट फाइल

-राजकीय उच्च माध्यमिक परीक्षा प्रांरभ होगी-5 मार्च 2020

-माध्यमिक परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि-12 मार्च 2020
-जिले में कुल परीक्षा केंद्र-136

-राजकीय उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्रों की संख्या-133
-माध्यमिक परीक्षा केंद्रों की संख्या-3
-इस वर्ष बंद हुए परीक्षा केंद्र की संख्या-14

जिले में विद्यार्थियों का गणित

-जिले में माध्यमिक विद्यालय के परीक्षार्थी- 30007

-उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षार्थी- 23189

राज्य की स्थिति
राज्य में परीक्षा केंद्र-5680
-राज्य में विद्यार्थी शामिल होंगे-20 लाख 56 हजार

बोर्ड की परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए स्कूलों में अच्छी तैयारी करवाई गई है। इसमें कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। बोर्ड की परीक्षा में जिले के 53 हजार 196 विद्यार्थी शामिल होंगे।
हरचंद गोस्वामी,कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीइओ) श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो