scriptकोरोना से प्रभावित हो रही है बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया | Board's evaluation process is being affected by Corona | Patrika News

कोरोना से प्रभावित हो रही है बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 02, 2020 10:36:51 am

Submitted by:

Krishan chauhan

—बोर्ड ने बढ़ाई ऑनलाइन संत्राक भरने की तिथि,उत्तर पुस्तकाओं की जांच में भी विलंब

कोरोना से प्रभावित हो रही है बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया

कोरोना से प्रभावित हो रही है बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया


कोरोना से प्रभावित हो रही है बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया
—बोर्ड ने बढ़ाई ऑनलाइन संत्राक भरने की तिथि,उत्तर पुस्तकाओं की जांच में भी विलंब
श्रीगंगानगर.देशभर में कोरोना के संक्रमण से होने वाली बीमारियों से सुरक्षा और बचाव को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम भी लॉक डाउन के कारण लगभग बंद पड़ा है। अजमेर बोर्ड की कक्षा 10 कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 19 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई। कुछ विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दी गई है जबकि परीक्षा स्थगित होने से पहले कई विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं या तो संग्रहण केंद्रों पर या बोर्ड कार्यालय में जमा है। अभी बोर्ड को शेष बची हुई परीक्षाओं का आयोजन भी करना है। इस कारण इस वर्ष परीक्षा परिणाम में देरी होना प्रतीत हो रहा है। यूं होता है उत्तर पुस्तिकाओं का वितरणप्रतिदिवस परीक्षा समाप्ति के तुरन्त बाद उत्तर पुस्तिकाएं जिला में बनाए गए संग्रहण केंद्रों पर एकत्रित की जाती है। इसके बाद बोर्ड कार्यालय में भेजी जाती है जहां पर दुबारा से नयी पैंकिग होकर वापस जिलों के संग्रहण केंद्रों पर कॉपियां पहुंचती है संग्रहण केंद्रों से ये उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड के पंजीकृत परीक्षकों को जांच हेतु सुपुर्द की जाती है यह पूरा कार्य गोपनीय कोड के आधार पर होता है विभिन्न स्तरों पर ये कोड परिवर्तित किये जाते हैं जिससे गोपनीयता बनी रहे। केन्द्रीकृत मूल्यांकन भी हो चुका है स्थगितइस वर्ष बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का केंद्रीकृत मूल्यांकन कराया जा रहा था। प्रदेश के 21 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही थीं। कोविड-19 के चलते यह कार्य स्थगित कर बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि उत्तर पुस्तिकाएं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के माध्यम से शिक्षक घर पर ले जाकर ही जाँच करेंगे। लेकिन प्रदेशभर में लॉक डाउन की स्थिति के चलते शिक्षकों से घरों पर उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का कार्य भी प्रभावित हुआ है।20 अप्रेल तक भर सकेंगे ऑनलाइन संत्राकराज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 मार्च तक घोषित किया था जिसकी पालना में राज्य के स्कूल 31 मार्च तक बंद किए। इसके बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 14 अप्रेल तक कर दिया। इस कारण अब निदेशक ने राज्य के सभी विद्यालय 14 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं जिसके साथ ही अजमेर बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षार्थियों के विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन संत्राक भरने की तिथि को बढ़ाकर अब 20 अप्रेल कर दी है। बोर्ड ने ऑनलाइन संत्राक भरने की अंतिम तिथि अब 3 अप्रेल से बढ़ाकर 20 अप्रेल कर दी गई है। संत्राक भरने व संशोधन शुल्क संबंधी निर्देश बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यालय स्तर पर संत्राकों में संशोधन के लिए 4 मई तक ई-मित्र पर संशोधन शुल्क जमा करवा सकते हैं। -भूपेश शर्मा सहसंयोजक जिला समान परीक्षा योजना माध्यमिक शिक्षा श्रीगंगानगर

ट्रेंडिंग वीडियो