बावरी समाज कल्याण के लिए बोर्ड का किया जाए गठन,मिले समाज को हक
श्री गंगानगरPublished: Jul 21, 2023 09:12:45 am
-राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था मीटिंग,विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा


बावरी समाज कल्याण के लिए बोर्ड का किया जाए गठन,मिले समाज को हक
बावरी समाज कल्याण के लिए बोर्ड का किया जाए गठन,मिले समाज को हक -राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था मीटिंग,विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा पत्रिका रीडर्स फेस्ट श्रीगंगानगर.बावरी समाज कल्याण के लिए प्रदेश में कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए ताकि समाज का विकास हो बढ़ावा मिल सके। समाज का बोर्ड गठित होने से समाज के युवा व अन्य लोगों को सरकारी नौकरी में बेहतर अवसर मिलेगा। साथ ही समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। नई धानमंडी श्रीगंगानगर में गुरुवार को राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की मीटिंग हुई। इसमें संस्था के प्रदेश उप-सचिव मोहन लाल,वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश सिंह,श्रीगंगानगर तहसील अध्यक्ष शेखर भाटी,सचिव वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण लाल व वरिष्ठ सहायक श्योपतराम भाटी ने यह विचार रखे।
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष तेलूराम बावरी,संस्था के संरक्षक गुरनाम सिंह चौहान ने कहा कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर समाज का छात्रावास का निर्माण होना चाहिए। प्रदेश उप सचिव ने कहा कि समाज में सामाजिक व राजनीतिक रूप से काफी जागरूकता आई है। समाज की जागृति,एकता,महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान किया। संस्था हर ब्लॉक स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को सम्मानित कर रही है। तहसील अध्यक्ष भाटी ने कहा कि समाज का कल्याण बोर्ड गठन के साथ समाज को राजनीति में भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।