scriptप्रदेश में पहली बार बना महाकाल पर एलबम, बर्फीली वादियों में फिल्माया है इसे | the first time in the state Album of Mahakal | Patrika News

प्रदेश में पहली बार बना महाकाल पर एलबम, बर्फीली वादियों में फिल्माया है इसे

locationउज्जैनPublished: Jan 16, 2018 08:13:17 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

महाकाल प्रवचन हॉल में होगा आयोजन, दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस के साथ देश विदेश के कलाकार एवं फिल्म जगत से जुड़े लोग लेंगे हिस्सा

patrika

mahakal,Mahakaleshwar Temple Ujjain,Video album,

उज्जैन. मां हरसिद्धि फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ऑडियो, वीडियो एलबम चलो महाकाल के धाम का विमोचन, फिल्म का प्रीमियर शो, प्रीमियर शो अवॉर्ड का आयोजन 17 जनवरी को महाकालेश्वर प्रवचन हॉल में दोपहर 1 बजे होगा। निर्माता नवीन त्यागी, मिंटू राजपूत, निर्देशक चंदू यादव, आशुतोष यादव, संगीतकार एसपी सेन और दिनेश यादव द्वारा उक्त वीडियो एलबम निर्मित की गई है। महाकाल पर प्रदेश में पहली बार इस तरह का वीडियो एलबम निर्मित हुआ है जिसका फिल्मांकन बर्फ की वादियों में हुआ है। विमोचन समारोह में दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस पेंटा सेन भी शामिल होंगी।

एलबम की लांचिंग उज्जैन

निर्देशक चंदू यादव ने बताया एलबम की लांचिंग उज्जैन के साथ ही प्रदेश, देशभर और विदेशों में भी एक साथ होगी। विमोचन समारोह बाबा बमबमनाथ योगी महाराज, श्री हनुमान मंदिर खार मुंबई के पुजारी भोलाप्रसाद पांडे के सान्निध्य में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता कैबीनेट मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मोहन यादव, मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा, वेस्टर्न फिल्म के प्रोड्यूसर एसोसिएशन मुंबई के जनरल सेक्रेट्री प्रभात पांडे, अंजनेय शर्मा शर्मा बंधु रहेंगे। विशेष अतिथि स्काय न्यूज के एडिटर एंड चीफ जय श्रीवास्तव, सुरेश साल्वी मुंबई, फिल्म प्रोड्यूसर विकास भाउ, अमित स्वामीनारायण अहमदाबाद, मुंबई व्यापारी संघ अध्यक्ष संतोष अन्ना, पटेल संघ अध्यक्ष पंकज पटेल अमेरिका, कपिल त्यागी गाजियाबाद, महेश चौहान मुजफ्फरपुर होंगे।

एलबम में यह कलाकार आएंगे नजर
एलबम के कलाकार मिशिका लाम्भाते, आकाश राज, नवीन त्यागी, आशुतोष यादव, हेमंत गोड़बोले, अथर्व यादव अथ्थु गुरु , राजा, मिंटू राजपूत, नंदनी भास्कर, बरखा कटारिया, गायक-गायिका महेश मोयल, अमित शर्मा, राधिका डॉवानी, अथर्व यादव, जीतू रंगीला, सुभी त्रिवेदी, नवधा शर्मा, शोभिका शर्मा, गीतकार प्रीतमसिंह ठाकुर, कोरियोग्राफर हरिश पोद्दार गौरव बौरासी भी मौजूद रहेंगे।

8 भजन और एक मंत्र
निर्देशक चंदू यादव ने बताया कि एलबम में 8 भजन और एक मंत्र शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि एलबम को बड़े स्तर पर रिलीज करने का उनका उद्देश्य यह है कि देश-विदेश के पर्यटक उज्जैन की ओर आकर्षित हो। एलबम में महाकाल की सवारी, ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, आगर रोड पर स्थित ५२ फीट की शिव प्रतिमा, चक्रतीर्थ कई स्थानों पर शूटिंग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो