scriptपंजाब में बॉर्डर पर बीएसएफ ने काबू किए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए, गहनता से चल रही पूछताछ | BSF overcomes two Pakistani intruders at border in Punjab | Patrika News

पंजाब में बॉर्डर पर बीएसएफ ने काबू किए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए, गहनता से चल रही पूछताछ

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 23, 2019 12:54:15 am

Submitted by:

Raj Singh

बीएसएफ पूरी तरह चौकस है

पंजाब में बॉर्डर पर बीएसएफ ने काबू किए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए, गहनता से चल रही पूछताछ

पंजाब में बॉर्डर पर बीएसएफ ने काबू किए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए, गहनता से चल रही पूछताछ

श्रीगंगानगर . बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के अबोहर इलाके की चौकी शामज के नजदीक दो पाकिस्तानी नागरिकों को काबू किया है। जिनकी पहचान मोहम्मद लतीफ व मोहम्मद शमी के रूप में हुई है। पंजाब सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इन दोनों की तलाशी लेने पर इनसे 3 मोबाइल, चार सिम, एक मैमरी कार्ड व 600 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है।
इस बारे में एसएसपी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बीएसएफ के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या वे भारत की जासूसी करने के लिए यहां पहुंचे या फिर उनका कोई और उद्देश्य है। इलाके में आतंकी घुसपैठ को लेकर बीएसएफ व पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।
इधर, जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ पूरी तरह चौकस है और जहां सीमा पर तारबंदी की तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं अंदर भी नाकेबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। वहीं सीमा इलाके की तरफ आने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। पिछले दिनों हिन्दुमलकोट व श्रीकरणपुर इलाके में सीमा पार से ड्रोन आने के बाद से ही जमीन व आसमान पर निगरानी रखी जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो