scriptBSNL service : श्रीगंगानगर में पिछले चार दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप, उपभोक्ताओं में छाया आक्रोश | BSNL service suspended for four days in Sri Ganganagar | Patrika News

BSNL service : श्रीगंगानगर में पिछले चार दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप, उपभोक्ताओं में छाया आक्रोश

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 15, 2018 07:48:16 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

Sri Ganganagar
श्रीगंगानगर। रामसिंहपुर क्षेत्र में गत चार दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप होने व बार-बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी सेवा सुचारू नहीं होने से यहां के बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने विभाग पर निजी कम्पनियों के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाया है। सेवा ठप होने से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
नेटवर्क ठप, फैला आक्रोश

लाके में पिछले चार दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप होने से बीएसएनएल उपभोक्ताओं में गुस्सा पसरा है। इस दौरान उपभोक्ताओं ने विभाग पर निजी कम्पनियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चार दिनों से बीएसएनएल की सुविधा बंद पड़ी रहने से यहां का नेटवर्क ठप हो गया है। जिससे पुलिस थाना व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर दूरभाष तंत्र गड़बड़ा जाने से क्षेत्रवासियों को काफी मुश्किलों से सामना करना पड़ रहा है।
READ MORE: भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन होगी प्राथमिकता

तकनीकी खराबी बन रही कारण

उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई राहत नहीं होने के कारण सोमवार शाम को इलाके के बाशिदों ने बीएसएनएल विभाग के प्रति रोष प्रकट किया। लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा निजी कंपनियों की मिलीभगत से जानबूझकर लाईन को दुरूस्त करने में अधिक समय लगाया जाता है। जिसका उदाहरण सोमवार को मंडी में जिओ फाइबर केबल बीएसएनएल की गाड़ी द्वारा डाली जा रही थी। ग्रामीणों ने कहा कि गाड़ी पर लाल रंग में लिखा “आन बीएसएनएल ड्यूटी” से लोगों के मन में संदिग्धता है। शीघ्र ही विभाग द्वारा इस तरह की तकनीकी खराबी को सुधारा नहीं गया, तो विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए भारत सरकार के अधिकारियों की इस लापरवाही से अवगत करवाते हुए उचित कार्रवाई करवाने की मांग की जाएगी। इस संबंध में ओमप्रकाश एजीएम बीएसएनल विभाग श्री गंगानगर से बातचीत में बताया कि इस गाड़ी से विभाग का कोई संबंध नही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो