श्री गंगानगर

डीईओ ऑफिस की हालत खस्ता, प्रमाणपत्र नहीं मिलने से शिफ्ट नहीं हो रहा

ऑफिस के कई कमरों की छतों से प्लास्टर गिर रहा है। इससे कर्मचारियों-अधिकारियों की जान हर वक्त सांसत में रहती है।

श्री गंगानगरMay 09, 2018 / 09:11 pm

vikas meel

education department building

 

श्रीगंगानगर.

जिला मुख्यालय पर माध्यमिक शिक्षा विभाग का भवन बहुत पुराना हो चुका है। हालत यह है कि इस ऑफिस के कई कमरों की छतों से प्लास्टर गिर रहा है। इससे कर्मचारियों-अधिकारियों की जान हर वक्त सांसत में रहती है।

भवन की छतों में रिसाव से कार्यालय का रिकॉर्ड कई बार खराब हो चुका है। सड़क से ऑफिस काफी नीचा होने से बारिश होते ही पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति में अधिकारियों-कर्मचारियों का ऑफिस में प्रवेश बंद हो जाता है।

डीईओ ऑफिस की खस्ता हालत होने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग का ऑफिस इसका प्रमाण-पत्र जारी नहीं कर रहा। यही कारण है कि शिक्षा विभाग के निदेशक डीइओ कार्यालय को शिफ्ट करने की अनुमति नहीं दे रहे। इससे इस कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी परेशान हैं।

अरक्षित है तो प्रमाणपत्र जारी करवाओ

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक स्कूल में छात्रावास के लिए बने भवन में डीइओ (सैकंडरी) ऑफिस शिफ्ट करने के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है कि आपका कार्यालय अरक्षित है तो पीडब्ल्यूडी से इसका प्रमाण पत्र जारी करवाओ। इसके बाद ही इसे शिफ्ट करने की अनुमति दी जाएगी।


68 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान

शिक्षा विभाग ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा कि शिक्षा विभाग का भवन बहुत पुराना है और जर्जर हालत में है। इसका रख-रखाव किया जाए। इस पर विभाग ने इसका एस्टीमेट तैयार कर कहा कि भवन की छत आदि बदलने पर 68 लाख रुपए खर्च होंगे। विभाग ने निदेशक को एस्टीमेट भिजवाकर बजट मांगा। पर विभाग ने न बजट दिया और न ही भवन शिफ्ट करने की अनुमति।


पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट भी भिजवा देंगे
कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट निदेशक को भिजवा दी गई है। पीडब्ल्यूडी से सर्वे करवाकर इसकी रिपोर्ट भी भिजवा दी जाएगी। भवन की हालत बहुत ज्यादा खस्ता है।

-अशोक वधवा,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक),श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / डीईओ ऑफिस की हालत खस्ता, प्रमाणपत्र नहीं मिलने से शिफ्ट नहीं हो रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.