scriptओवरटेक करने के चक्कर में हुआ भयंकर हादसा, बस-ट्रक समेत तीन वाहन भिड़े, 8 घायल | bus collided with tractor and truck, 8 injured | Patrika News
श्री गंगानगर

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ भयंकर हादसा, बस-ट्रक समेत तीन वाहन भिड़े, 8 घायल

-सूरतगढ़ रोड पर तांखरावाली के पास हुआ हादसा
-ओवरटेक के बाद अनियंत्रित बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, फिर ट्रेलर में जा घुसी
 
 

श्री गंगानगरApr 21, 2018 / 09:58 pm

vikas meel

accident of bus and truck

Very Dangerous Truck Accident Compilation, dangerous truck accident live video youtube,Most Shocking And Extreme Truck Accidents, Worlds Most Dangerous Truck Accident, Live Truck Accident Very Dangerous, Dangerous Live Truck Accident, Live Overloaded Truck Accident in India Video

सड़क दुर्घटना में आठ घायल, एक की हालत गंभीर…

श्रीगंगानगर.

लालगढ़ थाना इलाके में सूरतगढ़ रोड पर तांखरावाली के समीप शनिवार सुबह करीब छह बजे लोक परिवहन बस चालक के ओवरटेक करने से बड़ा हादसा हो गया। बस पहले थे्रसर मशीन लगे एक ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। ट्रेलर चालक की हालत गंभीर है।


गणेशगढ़ चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे एक लोक परिवहन की बस सूरतगढ़ की तरफ जा रही थी। तांखरावाली के समीप लोक परिवहन की बस ने आगे चल रहे थे्रसर मशीन लगे ट्रैक्टर को अचानक ओवरटेक कर दिया। इसी दौरान सामने से चने की चूरी से लदा ट्रेलर आ रहा था। बस अनियंत्रित हो ट्रैक्टर को टक्कर मारती हुई टे्रलर से जा टकराई। ट्रैक्टर के बीच से दो टुकड़े हो गए। जबकि ट्रेलर चालक गणेश कैबिन में फंसा गया। जिसे बाद में कैबिन काटकर निकाला गय।

 

पुलिस और लोगों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे के बाद तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, सेफ ड्राइव सेव लाइफ संस्था पदाधिकारी, भाजयुमोर्चा के रजत स्वामी सहित अन्य लोग घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर लोक परिवहन बसों स्पीड लिमिट डिवाइस, स्पीड की जांच, ओवरलोड, चालकों के लाइसेंस आदि की जांच कराए जाने की मांग की है।

 

ये हुए घायल
पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रेलर चालक बरसीसर बीकानेर निवासी गणेश पुत्र हनुमानराम, बरसीसर निवासी खलासी लालूराम पुत्र भंवरलाल, 58 एलएनपी निवासी ट्रैक्टर चालक रवि कुमार पुत्र शंकरलाल, हिम्मतपुरा बहाववाला पंजाब निवासी बस चालक रामगोपाल पुत्र नायब सिंह, बस में सवार सुखचैनपुरा निवासी अर्जनराम, बठिंडा निवासी कुलदीप सिंह, सूरतगढ़ निवासी पंकज व महेन्द्र को भर्ती कराया गया। इनमें से गणेश को गंभीर हालत होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

ओवरस्पीड ले रही जान
पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर से बीकानेर तक इस हाइवे पर ओवरस्पीड के चलते 70 प्रतिशत और तीस प्रतिशत दुर्घटनाएं अन्य कारणों से हो रही हैं। चार माह में इस रोड पर लालगढ़ थाना इलाके में तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें सात लोगों की मौत हुई तथा कई घायल हुए। इसके अलावा राजियासर में भी हादसे हुए।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो