जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय,ब्लॉक व अन्य जगह पानी सप्लाई प्री-क्लोरिनेशन के बाद फि ल्टर कर पानी सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं,भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता रजत स्वामी ने पंजाब से गंगनहर में प्रदूषित पानी आ रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।
गंगनहर की हैडों पर किया जा रहा पानी भंडारण जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि गंगनहर में एक से 20 अप्रेल तक नहरबंदी ली जा रही है। इस बीच गंगनहर की खखां हैड,शिवपुर,कालूवाला,नेतेवाला,फकीरवाली,सुलेमानकी व डाबला और पीएस हैडों पर गेट बंद कर पेयजल के लिए पानी का भंडारण किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मांग के अनुसार हैंडों से पानी बाद में प्रवाहित किया जाएगा। इसके अलावा शहर व गांवों में वाटरवक्र्स,डिग्गियां आदि में पानी का भंडारण किया जा रहा है।