scriptप्रभावित अभ्यर्थियों ने एफआईआर के लिए दिया प्रतिवेदन | candidates submitted report in police station for fir | Patrika News

प्रभावित अभ्यर्थियों ने एफआईआर के लिए दिया प्रतिवेदन

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 09, 2018 10:02:14 pm

Submitted by:

vikas meel

-बॉर्डर होमगाड्र्स भर्ती में धांधली प्रकरण
-सीमा गृह रक्षा दल की एफ कंपनी के मुख्यालय पर शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना

demo pic

demo pic

 

रायसिंहनगर.

राजस्थान बॉर्डर होमगाड्र्स भर्ती में कथित धांधली को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रभावित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रतिवेदन पुलिस को सौंपा। करीब एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि रायसिंहनगर की एफ कंपनी के प्लाटून कमांडर तेजसिंह, जैसलमेर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के उपसमादेष्टा विजयसिंह भांभू, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र टोंक के कंपनी कमांडर आनंद कुमार और गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर मुख्यालय के उप समादेष्टा अनवर एच खान के साथ कुछ अभ्यर्थियों की मिलीभगत के चलते अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर शारीरिक दक्षता परीक्षण में विफल हो चुके अभ्यर्थियों के नाम शामिल कर लिए गए। अभ्यर्थियों ने भर्ती में हुई धोखाधड़ी व अनियमितता के आरोप में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

 

उपखंड अधिकारी को भी सौंपा ज्ञापन


कथित फर्जीवाड़े से प्रभावित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को पुलिस थाने में परिवाद देने के बाद उपखंड अधिकारी सत्यवीर यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और फर्जी तरीके से भर्ती हुए युवकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की। । उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो रायसिंहनगर की 29 एनपी स्थित एफ कंपनी पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। प्रभावित अभ्यर्थियों ने कहा कि इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बेमियादी अनशन शुरू किया जाएगा।

 

मैं अवकाश पर हूं, मुझे जानकारी नहीं

फिलहाल मैं अवकाश पर हूं, अवकाश से लौटने पर ही अभ्यर्थियों के परिवाद के बारे में जानकारी मिल पाएगी, मामला अगर भ्रष्टाचार से संबंधित है तो इसकी जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करेगा।

-माजीद खान, थानाधिकारी, पुलिस थाना रायसिंहनगर

कलक्टर ने यूआईटी, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद से मांगी रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो