श्री गंगानगरPublished: Sep 21, 2023 12:53:43 pm
Akshita Deora
विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए इस बार नामांकन पत्र दाखिल करते समय सभी उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी भी देनी होगी। यह जानकारी फार्म 26 के अनुच्छेद 3 में देनी होगी।
विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए इस बार नामांकन पत्र दाखिल करते समय सभी उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी भी देनी होगी। यह जानकारी फार्म 26 के अनुच्छेद 3 में देनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने इसी के दृष्टिगत सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी मांगी ताकि चुनाव के दौरान उनकी ओर से डाली जा रही प्रचार-प्रसार की सामग्री पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता सोशल मीडिया पर भी लागू होगी। सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रचार-प्रसार के लिए किया गया व्यय उम्मीदवार के चुनाव खर्च में सम्मिलित किया जाएगा।