ढाई किलोग्राम अफीम मामले में कार मालिक गिरफ्तार
रिमांड पर लिया

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाना पुलिस ने शिव चौक के समीप दो व्यक्तियों से बरामद हुई ढाई किलोग्राम अफीम मामले में पूछताछ के बाद मंगलवार को कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को सदर थाने के एसआई महेन्द्र सिंह ने शिव चौक के समीप पीडब्ल्यूडी बंगला की दीवार के पास सफेद रंग की कार में दो आरोपियों से ढाई किलोग्राम अफीम बरामद की थी। कार में सवार वार्ड नंबर 21 मनफूलसिंहवाला लालगढ़ निवासी अश्वनी कुमार पुत्र कृष्णलाल व डूंगरसिंहपुरा निवासी विकास पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार किया था।
मौके पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया था। मामले की जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी ने आरोपी विकास की सूचना पर कार मालिक डूंगरसिंहपरा निवासी सुभाष गोदारा पुत्र श्योनारायण को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश कर 25 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज