श्रीगंगानगर.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुल्लापुर कैरी की एक छात्रा नेस्काउट गाइड के एक अध्यापक पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ करने का गंभीर अरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रियंका बिश्नोई को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान छात्र,उनके परिजन के साथ 50-60 गांव के लोगों ने आकर अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिश्नोई ने छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों को समझाश कर एक बार मामला शांत किया। हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र का मामला है और छात्रा के पिता ने आरोपी अध्यापक वेदप्रकाश जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच डीएसपी अजा,जजा प्रकोष्ठ ओमप्रकाश चौधरी को दी गई है।
एक अप्रेल 2022 से विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकंद सिंह की ड्यूटी बोर्ड की परीक्षा के उडऩ दस्ता में लगी हुई है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिश्नोई ने इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दी है। इस पर प्रधानाचार्य सिंह ने शाम को सीबीइओ,डीइओ व सीडीइओ को लिखित में इस पूरे प्रकरण से अवगत करवाया है। इसके बाद सीडीइओ ने ने प्रधानाचार्य से इस प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। वहीं,कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिश्नोई ने बताया कि अध्यापक का कहना था कि छात्रा स्काडट की गाइड है और उससे 3500 रुपए किराया आदि की मांग करने पर मुझे बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगाया है। जबकि प्रकरण की जांच होने पर ही सच्चाई का पता चलेगा।
अध्यापक भाटिया को किया निलंबित शहर की पुरानी आबादी स्थित अनुपम धींगड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 04 के वरिष्ठ अध्यापक अशोक भाटिया को निलंबित कर दिया है। अध्यापक भाटिया को कक्षा आठवीं की तीन छात्राओं ने छेड़छाड़ करने के बहुत गंभीर आरोप लगाए थे। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में अध्यापक भाटिया को दोषी माना था। साथ ही छात्रा के पिता ने महिला पुलिस थाना में अध्यापक भाटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच कर अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया था। 48 घंटे से अधिक पुलिस अभिरक्षा में रहने पर शिक्षा विभाग ने अध्यापक भाटिया को निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि के दौरान भाटिया को सीबीइओ कार्यालय सादुलशहर किया गया है।
----
----
यह था मामला
कक्षा 8 वीं की तीन छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाचार्य लाजवंती शर्मा को विद्यालय के गणित के वरिष्ठ अध्यापक अशोक भाटिया की शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि इस प्रकरण की जांच तीन एच स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश मल्होत्रा,पुरानी आबादी के सरकारी स्कूल नंबर नौ की प्रधानाचार्य रूबि चौधरी व साहूवाला स्कूल की प्रधानाचार्य अल्का ऐरी ने इस प्रकरण की जांच की थी।
कक्षा 8 वीं की तीन छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाचार्य लाजवंती शर्मा को विद्यालय के गणित के वरिष्ठ अध्यापक अशोक भाटिया की शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि इस प्रकरण की जांच तीन एच स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश मल्होत्रा,पुरानी आबादी के सरकारी स्कूल नंबर नौ की प्रधानाचार्य रूबि चौधरी व साहूवाला स्कूल की प्रधानाचार्य अल्का ऐरी ने इस प्रकरण की जांच की थी।
----------- दुल्लापुर कैरी स्कूल के अध्यापक पर छेड़छाड़ की घटना की मुझे को सूचना नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो संबंधित अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि पुरानी आबादी स्थित अनुपम धींगड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 04 के वरिष्ठ अध्यापक अशोक भाटिया को निलंबित कर दिया है।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।
हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।