scriptधूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती | celebration of vishvkarma jayanti | Patrika News

धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 17, 2018 05:57:44 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती

सूरजगढ़ थर्मल/श्रीगंगानगर. सोमवार सुबह आवासीय कॉलोनी स्थित करणी क्षेत्र मंदिर परिसर में मंदिर समिति के सुनील लवंगकर, एस के पड़िहार आदि ने पंडित रामकुमार शास्त्री के सानिध्य में भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में पूजा अर्चना कर परियोजना की खुशहाली की प्रार्थना की। परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में बालाजी इंजीनियरिंग, एस बी कंस्ट्रक्शन, जे आर कंस्ट्रक्शन, गोविन्दराम एन्ड कम्पनी,ने संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मुख्य अभियंता एच बी गुप्ता सहित दीपक अरोड़ा, राकेश पारीक, हेमंत टाक, गोपाल चौहान, नरेंद्र पारीक, मोहन सिंह शेखावत आदि ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ की एवम लंगर प्रसाद वितरित किया।
परियोजना के सी एन्ड आई विभाग में मुख्य अभियंता सहित अधीक्षण अभियंता एस सी जांगिड़, अधिशाषी अभियंता आर के सैनी आदि अधिकारियों ने पण्डित चन्द्रशेखर के सानिध्य में विश्वकर्मा पूजा की। इसके अलावा विभिन्न श्रमिक संगठनो के सदस्यों सहित मजदूरों ने पूजा की एवम परियोजना के उच्चतम उत्पादन की प्रार्थना की, इसके अलावा निर्माणाधीन सुपर क्रिटिकल इकाईयो में भी दर्जनों जगह विश्वकर्मा पूजा की तथा लंगर प्रसाद वितरित किया । देर रात्रि तक चले इस धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मचारी मजदूर एवम ठेकेदारों ने भगवान विश्वकर्मा को स्वागत नाचते गाते हुए किया । एवम समृद्धि की प्रार्थना की। मंगलवार को परियोजना में स्थापित विभिन्न मूर्तियों की ढोल नगाड़ों, डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी एवम इंटेक रिजर्व वॉटर में विसर्जित किया जाएगा। फोटो- थर्मल में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते लोग ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो