scriptChallans issued for four vehicles overloaded with gypsum | जिप्सम से ओवरलोड चार वाहनों के काटे चालान | Patrika News

जिप्सम से ओवरलोड चार वाहनों के काटे चालान

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 14, 2023 07:24:15 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान जिप्सम से ओवरलोड चार ट्रेलर को पकड़ कर ओवरलोङ्क्षडग का चालान काटा।

जिप्सम से ओवरलोड चार वाहनों के काटे चालान
जिप्सम से ओवरलोड चार वाहनों के काटे चालान
रावलामंडी. पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान जिप्सम से ओवरलोड चार ट्रेलर को पकड़ कर ओवरलोङ्क्षडग का चालान काटा। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तीन ट्रेलर जिप्सम व एक में पीओपी भरकर रावला आए, जहां रोजड़ी चौक पर वाहनों की जांच कर रही रावला पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की तो उनमें क्षमता से अधिक जिप्सम भरा पाया गया। जिस पर चारों वाहनों को रात को रोक परिवहन विभाग को सूचना दी गई। शनिवार दोपहर श्रीगंगानगर से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर चारों ट्रकों का ई-चालान कर उन पर जुर्माना लगाया। विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ओवरलोङ्क्षडग के अलावा जिप्सम संबंधी शेष कागजात पूरे पाए गए। जिस पर चारों वाहनों को रात को रोक परिवहन विभाग को सूचना दी गई। शनिवार दोपहर श्रीगंगानगर से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर चारों ट्रकों का ई-चालान कर उन पर जुर्माना लगाया। विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ओवरलोङ्क्षडग के अलावा जिप्सम संबंधी शेष कागजात पूरे पाए गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.