श्री गंगानगर

शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष

Chants of Har Har Mahadev echo in Shiva temples- महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों का लगा तांता

श्री गंगानगरMar 08, 2024 / 02:45 pm

surender ojha

शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष

#Shiva templesफाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी पर महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। अल सबेरे ही शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया। वहीं रुद्राभिषेक के माध्यम से भोले भंडारी का रिझाया जा रहा था। उपवास रखकर अधिकांश परिवारिक सदस्यों के साथ महादेव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंचे तो लंबा इंतजार करना पड़ा। प्राचीन शिवालय में सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक शिवभक्तों की भीड़ रही। वहीं प्रसाद वितरित करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंडित संपत राम शर्मा का कहना है कि इस शिव रात्रि पर शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन है, इन योगों में किए जाने वाले व्रत, पूजा-पाठ और शुभ कार्य का कई गुना ज्यादा फलदायक हैं। प्राचीन शिवालय के अलावा चहल चौक के पास गौरीशंकर मंदिर, हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर, जगदम्बा अंध विद्यालय में नागेश्वर मंदिर, नई धानमंडी में बालाजी मंदिर, शिव चौक पर शिव मंदिर, एल ब्लॉक हनुमान मंदिर, पुरानी आबादी के गणेश मंदिर, सेतिया कॉलोनी में हाथी वाले गणेश मंदिर, एसएसबी रोड पर शिव मंदिर में ज्यादा भीड़ देखने को मिली।
इधर, शिव लंगर समिति प्रांगण में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिव भोले भंडारी की मूर्ति के आगे महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किए गए। इस दौरान समिति अध्यक्ष अमरनाथ सिप्पू ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान गुुरूवार रात को भोलेनाथ का मेहंदी और हल्दी लगाकर विवाह रस्म निभाई की गई । शुक्रवार सुबह शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर महादेव का रिझाया।

Home / Sri Ganganagar / शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.