scriptचिकित्सालय के एक-एक प्वाइंट की जांच की,सर्जरी वार्ड में वॉशबेसिन पर जमी मिट्टी को साफ कर कहा उसको तो डॉक्टर को साफ कर लेना चाहिए | Checked each point of the hospital, cleaned the soil on the washbasin | Patrika News

चिकित्सालय के एक-एक प्वाइंट की जांच की,सर्जरी वार्ड में वॉशबेसिन पर जमी मिट्टी को साफ कर कहा उसको तो डॉक्टर को साफ कर लेना चाहिए

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 09, 2019 11:59:49 am

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2KE2KjS
 

 hospital

चिकित्सालय के एक-एक प्वाइंट की जांच की,सर्जरी वार्ड में वॉशबेसिन पर जमी मिट्टी को साफ कर कहा उसको तो डॉक्टर को साफ कर लेना चाहिए

चूरू से आई कायाकल्प की टीम
चिकित्सालय के एक-एक प्वाइंट की जांच की,सर्जरी वार्ड में वॉशबेसिन पर जमी मिट्टी को साफ कर कहा उसको तो डॉक्टर को साफ कर लेना चाहिए

श्रीगंगानगर.चूरू से आई कायाकल्प की टीम शुक्रवार सुबह नौ बजे राजकीय जिला चिकित्सालय ( hospita) की सेहत की जांच करने के लिए वार्डों में निकल पड़ी। चूरू चिकित्सालय के पीएमओ डॉ.गोगाराम दानोदिया के नेतृत्व में टीम में डीसी जेपी माहेज,कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉ.रवि अग्रवाल व हैल्थ मैनेजर अनुज शर्मा शामिल थे। चिकित्सालय के (cleaned) आपातकालीन कक्ष में शौचालय सहित एक-एक प्वाइंट (Checked each point) की बारीकी से जांच की गई। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से जानकारी प्राप्त की। फिर निकलते समय दीवार पर हाथ रखते हुए देखा गया कि इसकी तो साफ-सफाई करवानी वाली है और दीवार में सीलन आ रही है। फिर सोनोग्राफी सैंटर की जांच की गई। सर्जरी वार्ड में वॉशबेसिन पर मिट्टी जमी हुई थी,उसने इसको हाथ से धुलाई कर बताया कि इसको तो डॉक्टर को साफ कर लेना चाहिए। फार्मासिस्ट दवा दे रही थी और वहां दवा की बारीकी से जांच की गई और मरीज को दवा किस प्रकार दी जा रही है। दवा की गुणवत्ता व एक्सपाइरी डेट आदि की विस्ततृ जांच की गई। हालांकि चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई,हर नर्सिंग स्टाफ ड्रेस कोड में तो नजर आया। चिकित्सालय प्रबंधन ने अस्पताल को बेहतर करने की हर संभव कोशिश की है लेकिन फिर भी टीम के साथ पीएमओ डॉ.के एस कामरा,डीसी डॉ.प्रेम बजाज,कायाकल्प नोडल प्रभारी डॉ.निर्मल सैनी,हैल्थ मैनेजर सविंद्र सिंह,नर्सिंग अधीक्षक सतपाल लखेसर भी शामिल रहा। टीम प्रभारी (rajasthan patrika news) ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि टीम चिकित्सालय का निरीक्षण कर रही है (sriganganagar hindi news) और जहां पर कमियां पाई गई है। वहां सुधार करने के लिए पीएमओ को पाबंद किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो