script

अब प्रत्येक थाना इलाके में रहेगी एक चेतक

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 13, 2018 11:05:45 pm

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

Chetak in every police station area

अब प्रत्येक थाना इलाके में रहेगी एक चेतक

शहर को मिली नई चेतक, मोबाइल नंबर भी लिखे
श्रीगंगानगर. शहर में किसी वारदात या हादसे के दौरान तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के अधीन जहां पहले दो चेतक थी, उनकी संख्या बढकऱ चार हो गई है।
पहले दो थाना इलाके में एक चेतक रहती थी लेकिन अब एक थाना इलाके में एक चेतक रहेगी। पुरानी चेतकों को भी नया लुक दिया गया है और इन पर अलग-अलग मोबाइल नंबर लिखवाएं गए हैं। जिनको शनिवार शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पहले दो थानों पर एक चेतक थी लेकिन अब दो नई चेतक मिलने से चार हो गई है। पुरानी व नई दोनों चेतकों को नया लुक दिया गया है। इन पर अलग-अलग मोबाइल नंबर भी लिखवाए गए हैं, यह मोबाइल नंबर चेतक में रहने वाले पुलिसकर्मियों के पास रहेगा।
इनको किसी भी थाने की पुलिस कहीं नहीं भेज सकेगी। केवल कोई सूचना मिलने पर ही चेतक पुलिस कंट्रोल के निर्देश पर ही मौके पर जाएगी। शहर में इनके पाइंट तय किए गए हैं, जहां चेतक खड़ी रहेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो