scriptउधार लेकर बच्चों को पिला रहे दूध | Children are feeding milk by borrowing | Patrika News

उधार लेकर बच्चों को पिला रहे दूध

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 06, 2019 05:57:28 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

,

उधार लेकर बच्चों को पिला रहे दूध,उधार लेकर बच्चों को पिला रहे दूध

उधार लेकर बच्चों को पिला रहे दूध

ढाई माह से स्कूलों में दूध के लिए नहीं मिली राशि

पत्रिका एक्सक्लूसिव—

जिले के नौ ब्लॉक में 1901 स्कूलों में दूध के मद के 384.95 लाख रुपए बकाया

श्रीगंगानगर. राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व सीनियर सैकंडरी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को जो दूध पिलाया जा रहा है, वह उधार पर लिया जा रहा है। कारण पिछले ढाई माह से श्रीगंगानगर जिले के नौ ब्लॉक के 1901 स्कूलों के दूध पेटे 3 करोड़ 84 लाख 95 हजार 479 रुपए की राशि बकाया चल रही है। कई संस्था प्रधानों का एक-एक लाख रुपए से अधिक राशि बकाया चल रही है। ढाई माह से दूध की राशि आवंटित नहीं होने पर संस्था प्रधान दूध उधारी पर लेकर स्कूलों में फिलहाल विद्यार्थियों को दूध पिला रहे हैं। राज्य सरकार से राशि समय पर नहीं मिल रही है। इस कारण नियमित दूध वितरण में संस्था प्रधानों को दिक्कत आ रही है। पोषाहार के साथ 150 से 200 एमएल प्रति विद्यार्थी दूध भी दिया जाता है।
संस्था प्रधान कई माह तक जेब से राशि खर्च कर विद्यार्थियों को उधारी पर दूध लेकर काम चला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने दो जुलाई 2018 को अन्नपूर्णा दुग्ध योजना शुरू की थी।
अधिकांश जिलों में बजट की कमी
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का तर्क है कि दूध योजना में श्रीगंगानगर ही नहीं राज्य के अन्य जिलों में भी राशि समय पर नहीं मिल रही है। इस कारण बजट की दिक्कत आ रही है। इस कारण संस्था प्रधानाओं को दूध वितरण में परेशानी से जूझना पड़ रहा है। एक संस्था प्रधान ने बताया कि दूध वितरण नहीं करने पर डीइओ की तरफ से स्पष्टीकरण पत्र निकाला जाता है जबकि राशि समय पर जमा करवाई नहीं की जा रही है।
————

श्रीगंगानगर जिले में स्कूल का गणित-1901

-श्रीगंगागनर जिले में विद्यार्थी-1 लाख 48 हजार 860

दूध वितरण की मात्रा

कक्षा एक से पांचवीं तक-150 एमएल

कक्षा 6 से 8 वीं तक- 200 एमएल
दूध खरीद की दर

शहरी क्षेत्र में दूध की खरीद- 42 रु प्रति लीटर

ग्रामीण क्षेत्र में दूर की खरीद- 37 रु प्रति लीटर

ब्लॉक व बकाया रािश

ब्लॉक राशि
रायसिंनहगर 60.54

श्रीकरणपुर 31.75

पदमपुर 28.06

सादुलशहर 33.64

सूरतगढ़ 23.91

श्रीगंगानगर 45.87

अनूपगढ़ 28.46

श्रीविजयनगर 45.32

घड़साना 87.36

कुल 09 384.95

…….
ढाई माह से दूध की राशि विभाग को नहीं मिली है। इस कारण संस्था प्रधानों को दूध की राशि नहीं भेज पाए है। कई स्कूलों से राशि भिजवाने की मांग आ रही है लेकिन विभाग से बजट नहीं मिला है।
-सरोज वर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) श्रीगंगानगर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो