scriptपत्रिका लेट नाइट- आंखों में मिर्च डालकर व्यापारी से पांच लाख से अधिक की राशि लूटी | chili in the eye booty the amount of more than five lakhs from the mer | Patrika News

पत्रिका लेट नाइट- आंखों में मिर्च डालकर व्यापारी से पांच लाख से अधिक की राशि लूटी

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 13, 2018 12:27:27 am

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

amount of more than five lakhs from the mer

पत्रिका लेट नाइट- आंखों में मिर्च डालकर व्यापारी से पांच लाख से अधिक की राशि लूटी

— वारदात को लेकर व्यापारियों में आक्रोश
श्रीगंगानगर, शहर में रविन्द्र पथ के समीप बडौदा बैंक के सामने शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे बाइक पर आए तीन बदमाश एक व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर पांच लाख से अधिक की राशि लूटकर ले गए; वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया; मौके पर बदमाशों में से एक जने का मोबाइल गिर गया, जिससे उसकी पुलिस ने पहचान कर ली है; पुलिस टीमें इस आरोपी की तलाश कर रही है;

व्यापारियों ने बताया कि जी ब्लॉक निवासी हरीश मुखिजा सदर बाजार में तह बाजारी का व्यापार करते हैं, तो शुक्रवार रात को अपनी फर्म भगवानदास जगदीशराम व कर्ण जनरल स्टोर से बिक्री की नकदी करीब पांच—छह लाख रुपए एक बैग में लेकर बाइक पर रविन्द्र पथ से बडौडा बैंक के सामने से घर जा रहे थे; बडोदा बैंक के समीप ही बाइक पर पीछे से तीन जनों ने उसे रोक लिया और एक जने ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया; एक अन्य आरोपी ने उससे जबरन बैग छीन लिया और बाइक लेकर फरार हो गए; बैग छीनने के दौरान हुई छीनाझपटी के दौरान एक लुटेरे का मोबाइल फोन वहीं गिर गया;
व्यापारी ने इस वारदात की सूचना पुलिस व व्यापार संगठन के पदाधिकारियों को दी; मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए और वारदात की जानकारी लेकर इलाके में नाकेबंदी कराई गई; सडक पर पडे मिले लुटेरे के मोबाइल की छानबीन कर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है; पुलिस उसकी तलाश कर रही है; इस की वारदात की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोतवाली पहुंच गए; सीओ सिटी ने बताया कि इस मामले में पुलिस सरगर्मी से लुटेरों की तलाश कर रही है;
आक्रोशित व्यापारी पहुंचे कोतवाली
— व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर पांच—छह लाख रुपए लूटे की घटना के बाद संयुक्त व्यापारी मण्डल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, महासचिव नरेश सेतिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरिओम लूथरा, आॅडिटर ललित शर्मा व मनोज डूंगाबूंगा सहित अन्य व्यापारी कोतवाली पहुंच गए; व्यापारियों ने वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों से शीघ्र ही लुटेरों को गिरपफृतार कर कर लूटी गई राशि बरामद करने की मांग की; व्यापारियों ने कहा कि शहर में आएदिन लूटपाट की वारदात हो रही है और पुलिस की गश्त नहीं हो रही है; ऐसी वारदातों को लेकर व्यापारियों में भय व्याप्त है;
व्यापारियों की बैठक आज
— व्यापारी से नकदी लूटपाट मामले को लेकर शनिवार को महावीर दल मंदिर में शहर के व्यापारियों की बैठक की जाएगी, जिसमें व्यापारियों के साथ हो रही वारदात को लेकर चर्चा की जाएगी;
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो